IPL 2023 : "रविंद्र जडेजा को मत खिलाओ" - चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद ट्विटर पर भड़के फैंस

रविंद्र जडेजा बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे
रविंद्र जडेजा बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे

IPL 2023 के दूसरे चरण का रोमांच शुरू हो चुका है और गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को बड़े अंतर से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई और 32 रन से मुकाबला हार गई। अंतिम ओवरों में जब सीएसके को बड़े हिट की जरूरत थी उस दौरान एक छोर से शिवम दुबे प्रयास कर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से रविंद्र जडेजा एक भी छक्का नहीं लगा पाए।

जडेजा मुश्किल से तीन चौके लगा पाए और उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाये। तीन चौकों को हटा दें तो बाकी की 12 गेंदों में उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन ही आये। इस सीजन कई मैचों में रविंद्र जडेजा आखिरी के ओवरों में तेजी से खेलने में नाकाम रहे हैं और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उनकी पारी से फैंस खुश नजर नहीं आये और ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा?

ट्विटर पर रविंद्र जडेजा को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

(मैं सीएसके का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन अगर आप इस तरह खेलना चाहते हैं तो रविंद्र जडेजा को मत खिलाइए।)

(टी20 में जब भी रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हैं)

(बधाई हो आरआर, अच्छे खेले। मैन ऑफ़ द मैच फ्रॉड रविंद्र जडेजा को जाता है)

(अगर रविंद्र जडेजा में आत्मसम्मान की कोई औंस है, तो उन्हें तुरंत टी 20 से संन्यास ले लेना चाहिए)

(जड्डू को इम्पैक्ट प्लेयर रखो सिर्फ गेंदबाजी, फील्डिंग करवाओ)

(चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा को टीम से हटाओ उनको रखना टीम में बेकार है)

(बल्लेबाज के रूप में रविंद्र जडेजा इस सीजन सीएसके एक लिए सबसे बड़ी निराशा रहे हैं)

(आज रविंद्र जडेजा सीएसके पर पूरी तरह से बाहर हैं)

Quick Links

App download animated image Get the free App now