IPL 2024 Auction में अनसोल्ड जाने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, कई दिग्गजों को नहीं मिला कोई भी खरीददार 

IPL 2024 Auction में किन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया
IPL 2024 Auction में किन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया

IPL 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरीना में हुआ। यह पहला मौका भी रहा, जब इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन का आयोजन भारत के बाहर हुआ। इस बार के ऑक्शन के लिए कुल 332 नामों को छांटा गया था था लेकिन फ्रेंचाइजी ने 150 से भी कम नामों में दिलचस्पी दिखाई और कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनका नाम ही आया। वहीं, जिन खिलाड़ियों का नाम आया उसमें से 72 को ही खरीददार मिला, अन्य को अनसोल्ड रहना पड़ा। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, रसी वैन डर डुसेन, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जेम्स नीशाम और काइल जेमिसन जैसे नाम शामिल रहे।

भारतीय खिलाड़ियों में करुण नायर, मुरुगन अश्विन, मनन वोहरा और सरफ़राज़ खान जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इस आर्टिकल में हम उन सभी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें 2024 ऑक्शन में किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में किन भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला:

IPL 2024 ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट:

करुण नायर, वकार सलामखिल, रोहन कुन्नूमल, प्रियांश आर्या, मनन वोहरा, सरफ़राज़ खान, राज अंगद बावा, विव्रान्त शर्मा, अतीत शेठ, ऋतिक शौकीन, उर्विल पटेल, विष्णु सोलंकी, कुलदीप यादव, ईशान पोरेल, शिवा सिंह, मुरुगन अश्विन, पुलकित नारंग, संदीप वारियर, ऋतिक ईस्वरन, हिम्मत सिंह, शशांक सिंह, सुमीत वर्मा, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, कमलेश नगरकोटी, प्रदोष पॉल, रोहित रायुडू, जी अजितेश, गौरव चौधरी, विपिन सौरव, केएम आसिफ, मोहम्मद कैफ, अभिलाष शेट्टी, गुरजपनीत सिंह, पृथ्वी राज यारा, शुभम अग्रवाल, अमनदीप खरे, केएल श्रीजीत।

IPL 2024 ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट:

स्टीव स्मिथ, फिल साल्ट,जोश इंग्लिस, कुसल मेंडिस, जोश हेजलवुड, आदिल राशिद, अकील होसैन, ईश सोढ़ी, तबरेज शम्सी, फिन एलन, कॉलिन मुनरो, रसी वैन डर डुसेन, कैस अहमद, माइकल ब्रेसवेल जेम्स नीशाम, कीमो पॉल, ओडियन स्मिथ, दुश्मंथा चमीरा, बेन ड्वारशुइस, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, लांस मॉरिस, ल्यूक वुड

Quick Links

App download animated image Get the free App now