IPL ऑक्शन में इस ऑलराउंडर के लिए लगेगी 18 करोड़ की बोली, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Nitesh
सैम करन काफी उपयोगी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं
सैम करन काफी उपयोगी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) का हिस्सा होंगे। उनकी स्किल को देखते हुए कई ऐसी टीमें हैं जो उनके लिए बिड कर सकती हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि सैम करन इस बार या तो पंजाब किंग्स या फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जा सकते हैं और उनके लिए काफी महंगी बोली भी लग सकती है।

सैम करन एक ऑलराउंडर हैं और ऐसे में आगामी नीलामी में उनके मोटी रकम पर बिकने की उम्‍मीद है। सरे के ऑलराउंडर ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 11.38 की औसत से 13 विकेट लिए। फाइनल में करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे और प्‍लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

इसी वजह से सैम करन के लिए ऑक्शन के दौरान कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा 'इस बार दो ऐसी टीमें हैं जो सैम करन के लिए ऊंची बोली लगा सकती हैं। इनमें से एक पंजाब किंग्स की टीम है और दूसरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। हैदरााद को उनकी जरूरत नहीं है। इसलिए मेरा मानना है कि वो किंग की टीम में रहेंगे फिर चाहे वो पंजाब किंग्स हो या फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हो। पंजाब के पास काफी पैसे हैं और इसी वजह से उनके वहां पर जाने के चांसेस ज्यादा हैं।'

सैम करन 16-18 करोड़ में बिकेंगे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'मेरे हिसाब से ऑक्शन के दौरान सैम करन सबसे महंगे प्लेयर साबित हो सकते हैं। उनके लिए 16-18 करोड़ की बोली लग सकती है। 16 करोड़ 25 लाख कि रिकॉर्ड को वो पार कर सकते हैं। किसी भी टीम के लिए वो काफी जबरदस्त प्लेयर साबित होंगे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now