5.5 करोड़ रुपये में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़ने पर तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मुकेश कुमार
दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मुकेश कुमार

भारतीय (India Cricket team) तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने कहा कि वो आईपीएल 2023 (IPL 2023) नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) द्वारा चुने जाने से खुश हैं। कुमार ने बताया कि जब वो नेट गेंदबाज थे तब भी टीम ने उन्‍हें परिवार का हिस्‍सा जैसा महसूस कराया था।

मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कुमार ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए बताया कि जब वो नेट गेंदबाज थे तब भी फ्रेंचाइजी ने उनके साथ परिवार के हिस्‍से जैसा बर्ताव किया था।

कुमार ने कहा, 'दिल्‍ली द्वारा चुने जाने पर उत्‍साहित हूं क्‍योंकि मैं पिछले साल उनके लिए नेट गेंदबाज था। उनकी अच्‍छी बात यह है कि मेरे नेट गेंदबाज होने के बावजूद मुझे परिवार का हिस्‍सा जैसा महसूस कराते थे। रिकी पोंटिंग सर ने मेरे पहले दिन मुझे कहा था कि हम एक टीम नहीं, हम एक परिवार हैं।'

कुमार ने बताया कि रिकी पोंटिंग सुनिश्चित करते थे कि सभी नेट गेंदबाज हडल का हिस्‍सा हों और उनकी रणनीति बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहें। कुमार ने कहा, 'आमतौर पर टीम के खिलाड़ी हडल में शामिल होते हैं, लेकिन पोंटिंग सर ने सुनिश्चित किया कि हम आठ नेट गेंदबाज भी उनके हडल का हिस्‍सा हों और रणनीति बनाते समय शामिल रहें।'

कुमार ने बताया कि उन्‍होंने रिकी पोंटिंग को एक बार अपने दर्द के बारे में बताया था तो कितनी शानदार प्रतिक्रिया मिली। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने एक बार लगातार 9 दिन गेंदबाजी की और इस कारण थोड़ा दर्द हुआ। मैंने पोंटिंग सर को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बेझिझक दो दिन का आराम करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि पूरी फिटनेस हासिल करना जरूरी है। मैं उनकी इस बात से बहुत प्रभावित हुआ क्‍योंकि उस समय मैं केवल नेट गेंदबाज था।'

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में हर गेंद डालने का उन्‍होंने आनंद उठाया। कुमार ने कहा, 'मैंने पिछले साल कुछ अभ्‍यास मैच खेले और अच्‍छी गेंदबाजी की। मैंने ध्‍यान दिया कि जब भी नेट्स पर गेंदबाजी करता हूं तो पोंटिंग सर, प्रमीण आमरे सर, शेन वॉटसन सर और अजीत अगरकर सर मेरी लय और सीम पोजीशन पर करीब से नजर रखते थे। इससे मुझे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है क्‍योंकि ये सभी खेल के दिग्‍गज हैं। मैंने नेट गेंदबाज के रूप में प्रत्‍येक गेंद डालने का आनंद उठाया।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now