आकाश चोपड़ा से लेकर एबी डीविलियर्स तक IPL 2023 के समापन का सभी ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

एबी डीविलियर्स और आकाश चोपड़ा (फोटो क्रेडिट - आकाश चोपड़ा इंस्टाग्राम)
एबी डीविलियर्स और आकाश चोपड़ा (फोटो क्रेडिट - आकाश चोपड़ा इंस्टाग्राम)

आईपीएल 2023 सीजन का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। वहीं इस सीजन आकाश चोपड़ा, एबी डीविलियर्स, ग्रीम स्वान जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में अपने कंमेट्री से समां बांधते हुए नजर आएं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यह सभी कमेंटेटर्स आईपीएल खत्म होने के बाद झूमते नजर आए।

आकाश चोपड़ा से लेकर एबी डीविलियर्स तक सभी ने मनाया जश्न

भारत के स्टार कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आकाश चोपड़ा, एबी डीविलियर्स, ग्रीम स्वान, वेदा कृष्णमूर्ति, रीमा मल्होत्रा आदि आईपीएल समापन का जश्न डांस करते हुए मनाते नजर आए। यह सभी पूर्व क्रिकेटर्स आईपीएल के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। सभी ने पूरे सीजन अपनी कमेंट्री के जरिए फैंस का दिल जीता है। इस सीजन जहां आकाश चोपड़ा हिंदी कमेंट्री का हिस्सा थे। तो वहीं एबी डीविलियर्स और ग्रीम स्वान जैसे दिग्गज इंग्लिश कमेंट्री के जरिए समां बांध रहे थे। आईपीएल खत्म होने और कमेंट्री के काम बाहर निकलने का जश्न यह सभी मनाते नजर आए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा। चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में गुजरात को पटखनी देते हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। धोनी की टीम सीएसके अब मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से 5-5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई है। चेन्नई के लिए खास बात यह है कि टीम ने अपने सभी 5 ट्राफियां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही जीते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now