गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी ने लव जिहाद को लेकर साझा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मांगी माफी

Neeraj
यश दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं
यश दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऐसी विवादित तस्वीर शेयर हो गई, जिसके बाद बवाल मच गया है। हालाँकि, यश दयाल ने कुछ ही समय बाद अपनी इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा। इस विवादित तस्वीर के लिए उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए बताया कि उनसे यह गलती से शेयर हो गई थी।

उन्होंने लिखा, 'दोस्तों मैं उस स्टोरी के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूँ, जो गलती से शेयर हो गई थी। कृप्या, नफरत ना फैलाएं। मैं सभी धर्मों की इज्जत करता हूँ।

यश दयाल की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट
यश दयाल की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि यश द्वारा इस पोस्ट को शेयर किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है और कई सारे फैंस बीसीसीआई से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाते नजर आ रहे हैं।

रिंकू सिंह ने यश को एक ओवर में जड़े थे 5 छक्के

आईपीएल 2023 में यश दयाल एक ओवर में 5 छक्के खाने के बाद लाइमलाइट में आए थे। इस सीजन के 13वें मैच में उनके एक ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ दिए थे। आखिरी ओवर में केकेआर को गुजरात पर जीत के लिए 28 रन की दरकार थी। दयाल अटैक पर थे और रिंकू ने उनके ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

इस मैच के बाद यश काफी समय तक सदमे में रहे थे और उन्होंने कई मैच भी मिस किये। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात की पुष्टि की थी कि 5 छक्के खाने के बाद दयाल बीमार हो गए थे। इतना ही नहीं उनका 7 से 8 किलो वजन भी कम हो गया था। 25 वर्षीय यश ने 16वें चरण में 5 मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ दो विकेट झटक पाए। इस दौरान उन्होंने 11.79 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now