IPL 2023 : 'साई सुदर्शन टॉप के खिलाड़ी बनेंगे', भारत के पूर्व कप्तान ने युवा बल्लेबाज पर की भविष्यवाणी

Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)
Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए मुकाबले में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को लगातर दूसरी जीत दिलवा दी है। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुए मैच में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी, जिसमें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन का अहम योगदान रहा।

सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 रनों की अहम पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। यह युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से हर किसी की तारीफ बटोर रहा है ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सुदर्शन के भविष्य को लेकर अपनी राय रखी है।

मैच खत्म होने के बाद मौजूदा कमेंटेटर के रूप में कार्यरत सुनील गावस्कर ने साई सुदर्शन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, 'आप साई सुदर्शन में क्या देखते हैं, पिछले मैच के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास इस मैच में भी नजर आया। हाँ, उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ ही मैच खेले थे। उन्हें कम ही मौके मिले लेकिन उस दौरान भी उन्होंने 30 से ज्यादा की कई पारियां खेली थी। जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें वो आत्मविश्वास नजर आता है पहली गेंद से लगता है कि वह इसी मुकाम के लिए बने है।

सुनील गावस्कर ने साई सुदर्शन को लेकर आगे कहा कि उन्होंने बताया है कि, 'वह आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। उन्हें अपने आप को कहना होगा कि टॉप लेवल पर पहुँचने के लिए वह कुछ कदम दूर हैं। वह एक शानदार फील्डर भी हैं। उनके पास टेम्परामेंट भी है और उन्हें वो सभी कबिलियत है जो एक टॉप खिलाड़ी बनने के लिए होनी चाहिए और वह इस प्रदर्शन के चलते आगे टॉप के खिलाड़ी जरुर बनेंगे।' आपको बता दें कि साई सुदर्शन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now