ज़िम्बाब्वे की टी20 सीरीज में जबरदस्त रोमांचक जीत, पापुआ न्यू गिनी ने सुपर ओवर में दिया था चौंकाने वाला झटका

         Zimbabwe Women
Zimbabwe Women's Cricket Team

पापुआ न्यू गिनी की टीम 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर आई थी। वनडे सीरीज में उन्होंने अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने उन्हें 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। 30 मार्च से 2 अप्रैल तक खेले गये टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पीएनजी ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर चौंकाया था, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने बाकी 2 मैचों में जीत हासिल 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था।

30 मार्च को खेले गये पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 110/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। ज़िम्बाब्वे की मैरी-एने मुसोंडा को 51 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

31 मार्च को दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने सुपर ओवर में ज़िम्बाब्वे को 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 119/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पीएनजी ने भी 119/6 का ही स्कोर बनाया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पीएनजी ने 7 रन बनाये लेकिन जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 6 ही रन बना सकी। पीएनजी की पौके सियाका को 33 गेंदों में 43 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2 अप्रैल को तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे ने 32 रनों से मैच के साथ-साथ सीरीज में भी जीत हासिल की। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 136/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 104/4 का स्कोर ही बना सकी। ज़िम्बाब्वे की चिपो मुगेरी-तिरिपानो को 59 गेंदों में 66 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3 मैचों की टी20 सीरीज में मैरी-एने मुसोंडा ने सबसे ज्यादा 115 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में ज़िम्बाब्वे की ही जोसेफिन एनकोमो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now