भारतीय टीम के स्टार ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपने टीम के साथी रविंद्र जडेजा से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन शीर्ष पर है, लेकिन जडेजा तेजी से उनका पीछा कर रहे हैं क्योंकि वह ऑफ़स्पिनर से सिर्फ 8 अंक पीछे हैं। इसका मतलब है कि अगर जडेजा ने एकमात्र टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया तो वह ऑफ़स्पिनर को पीछे छोड़ने में सफल हो जाएंगे। बांग्लादेश के शकिब अल हसन 14वें स्थान पर है और भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके उनके पास भी अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका होगा। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी 23वें क्रम पर है और उनकी कोशिश शीर्ष 20 में दाखिल होने की होगी। वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन 36वें, भारत के उमेश यादव 37वें और बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम 39वें क्रम पर है। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ से वह 58 अंक पीछे है। कोहली का लक्ष्य हैदराबाद में बेहतर प्रदर्शन करके अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने का होगा। इससे उनकी रैंकिंग के अंकों में भी इजाफा होगा और वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कड़ी टक्कर भी दे सकेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके चेतेश्वर पुजारा (12वें) और अजिंक्य रहाणे (15वें) भी शीर्ष 10 में शामिल होने की कोशिश करेंगे। जहां तक टीम रैंकिंग का सवाल है तो शीर्ष पर काबिज भारत के 9वें स्थान वाली बांग्लादेश से 58 अंक अधिक है। अगर बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के समान भारत के साथ भी उलटफेर करने में कामयाब हुई तो उसे पांच अंक मिलेंगे जबकि भारत को दो अंकों का नुकसान होगा। भारत के अभी 120 अंक है और अगर वह मैच हारती है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे। अगर भारतीय टीम उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैच जीत जाती है तो उसे एक अंक का फायदा होगा जबकि बांग्लादेश को एक अंक का नुकसान। इन सभी को देखते हुए लग रहा है कि आंकड़ो के लिहाज से भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है।