शाहरुख खान ने बताया कि आईपीएल के दौरान एम एस धोनी ने उन्हें मैच फिनिश करने के लिए क्या सलाह दी थी

शाहरुख खान और एम एस धोनी आईपीएल के दौरान
शाहरुख खान और एम एस धोनी आईपीएल के दौरान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने मैच फिनिश करने की स्किल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने आईपीएल (IPL) के दौरान एम एस धोनी (MS Dhoni) से इस बारे में टिप्स लिए थे और उन्होंने कई अहम सलाह दी थी। शाहरुख खान के मुताबिक धोनी ने उनसे कहा था कि खुद के ऊपर भरोसा रखो।

शाहरुख खान ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एम एस धोनी की ही तरह शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और इसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।

तमिलनाडु को जीत के लिए 1 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी, और सामने स्ट्राइक पर शाहरुख खान थे। अगर तमिलनाडु को जीत हासिल करनी थी तो शाहरुख को छक्का लगाना जरूरी था और उन्होंने ऐसा ही किया। शाहरुख़ खान ने जबरदस्त तरीके से छक्का जड़ते हुए टीम को चैंपियन बना दिया। उन्होंने 15 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली और इस दौरान तीन छक्के और एक चौका लगाया।

एम एस धोनी ने मुझे खुद पर भरोसा करने की सलाह दी थी - शाहरुख खान

अब इसके बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया कि उन्होंने आईपीएल के दौरान एम एस धोनी से टिप्स ली थी। शाहरुख खान ने कहा,

एम एस धोनी ने मुझे स्पष्ट रूप से फिनिशर के रोल के बारे में बताया। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम उस दिन जो भी करो उस पर भरोसा रखना क्योंकि केवल आपको ही पता है कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। इसके अलावा फिनिशर का रोल काफी मुश्किल होता है क्योंकि जब आप अच्छा करते हैं तब काफी तारीफ होती है लेकिन फेल होने पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now