रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं 4 बड़े T20 World Cup रिकॉर्ड, विराट कोहली आसपास भी नहीं 

Neeraj
रोहित शर्मा इस बार टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण खेलेंगे  (PC: X)
रोहित शर्मा इस बार टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण खेलेंगे (PC: X)

4 Unique T20 WC Records of Rohit Sharma: जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस बार रोहित शर्मा के कन्धों पर भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जिताने का जिम्मा सौंपा गया है। भारतीय फैंस को रोहित से कई सारी उम्मीदें होंगी।

रोहित शर्मा की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है। टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इन रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम दर्ज 4 बड़े रिकॉर्ड्स

4. टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू 20 साल, 142 दिन की उम्र किया था और वो इस कारनामे को करने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2007 में खेले टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन सीजन में उन्होंने इंग्लैंड के ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला खेला था। हालाँकि, उस मैच में हिटमैन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

3. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए (PC: X)
रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए (PC: X)

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। हिटमैन ने अब तक खेले 39 मैचों में 35 छक्के जड़े हैं। रोहित के बाद इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (33 छक्के) हैं।

2. अब तक खेले 8 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 8 संस्करणों का हिस्सा बनने वाले पहले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भी खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। शाकिब टी20 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि होना बाकी है।

1. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं (Pc: X)
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं (Pc: X)

रोहित शर्मा टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले आठ संस्करणों में 39 मैच खेल चुके हैं। इस लिस्ट में 36 मैचों के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now