MS Dhoni के संन्यास के बाद कैसा होगा चेन्नई सुपर किंग्स का भविष्य...पूर्व दिग्गज कोच का बड़ा बयान

एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने जबसे इस आईपीएल (IPL) सीजन खेलना शुरू किया है, तबसे उनके संन्यास की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। वो संन्यास लेंगे या नहीं इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच रह चुके टॉम मूडी ने बताया कि धोनी के संन्यास के बाद सीएसके का भविष्य कैसा हो सकता है। मूडी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में काफी बड़ा बदलाव आ जाएगा।

एम एस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं। हालांकि अब उनके आईपीएल से भी संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। आईपीएल 2023 का आगाज जबसे हुआ है, तबसे केवल एक ही चर्चा हो रही है कि एम एस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे या नहीं। उनसे इस बारे में सवाल भी पूछा गया तो धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।

लीडरशिप का काफी ज्यादा महत्व होता है - टॉम मूडी

धोनी साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स को लीड कर रहे हैं और ऐसे में किसी दूसरे कप्तान की अगुवाई में खेलने की वजह से परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। टॉम मूडी के मुताबिक पिछले साल फ्रेंचाइजी ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था जो सफल नहीं रहे थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ऊपर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। धोनी का प्रभाव अभी भी टीम पर रहेगा क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि वो मेंटर या कोचिंग रोल के रूप में वहां पर मौजूद रहेंगे। पिछले साल जब जडेजा को कप्तान बनाया गया था तो टीम के बारे में वो बात नहीं रह गई थी। आईपीएल में लीडरशिप का इम्पैक्ट काफी ज्यादा होता है। हमने देखा है कि ज्यादातर वही टीमें टॉप-4 में जाती हैं जिनकी लीडरशिप अच्छी होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now