महिला टी20 चैलेंज में SPN vs VEL के मैच में सुपरनोवाज करेगी पहले बैटिंग

सुपरनोवाज के पास फाइनल में जाने का मौका है
सुपरनोवाज के पास फाइनल में जाने का मौका है

सुपरनोवाज (Supernovas) के खिलाफ महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी (Velocity) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। सुपरनोवाज पहले बैटिंग करेगी। पिछले मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को पराजित किया था। इस मैच में अगर सुपरनोवाज जीत जाती है तो उनको फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी क्योंकि यह दोपहर का मैच है। तैयारियां अच्छी रही हैं। मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। वहीँ सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हमें फिर से एक अच्छा टोटल पोस्ट करने की जरूरत है। कल के मैच से काफी सकारात्मकता देखने को मिली। हम उसी इलेवन के साथ जा रहे हैं।

SPN vs VEL के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI

Supernovas

डियांड्रा डॉटिन, प्रिया पूनिया, सुने लुअस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह

Velocity

शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, यास्तिका भाटिया (कीपर), नत्थाकन चैंथम, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगीर, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, माया सोनवणे

Quick Links

App download animated image Get the free App now