दुनिया की 10 फुटबॉल टीम जिनके पास है कमाल का फैन सपोर्ट

dortmund-1470841982-800

दुनिया में सबसे ज्यादा तादाद में जिस खेल को देखा जाता है वो है फुटबॉल। ये न सिर्फ सबसे ज्यादा देशों में खेला जाने वाला स्पोर्ट है, बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा फैंस भी इस खेल के ही हैं। फुटबॉल फैंस की इस शिद्दत के चलते एक ऐसा कल्चर बन गया है जहां ये फैंस प्लेयर्स, क्लब, कोच सहित इस खेल से जुड़ी बाकी चीजों को भी पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। इसी के कारण इस खेल के करोड़ों फैंस के लिए रोमांच और मनोरंजन और बढ़ जाता है। कुछ पुराने क्लब मैचों से प्राप्त हुए डेटा में यहां तक पता चला है कि ज्यादातर मैच देखने आए दर्शकों ने अपने घर के बजट का बड़ा हिस्सा सिर्फ टिकट में खर्च कर दिया। सैटलाइट टीवी की आसान उपलब्धता ने इस खेल के प्रति दीवानगी को और बढ़ाया है। जहां पहले किसी क्लब के फैंस अधिकतर उस शहर या देश के ही होते थे, वहीं अब दुनिया भर में मौजूद होते हैं। DTH सर्विस के चलते अफ्रीका के अंद्रूनी इलाकों, एशिया के देशों, जैसी अन्य जगहों पर फुटबॉल अब काफी प्रचलित है, जहां एक समय पर लोग ज्यादा इस खेल से परिचित नहीं थे। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ क्लबों के बारे में जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। फैन फॉलोविंग को हमने इन पैमानों पर निर्धारित किया है - - स्टेडियम का माहौल - ट्रैवलिंग सपोर्ट - भरोसा - दिग्गज और मौजूदा खिलाड़ियों के प्रति व्यवहार 1.बोरसिया डॉर्टमंड इस क्लब के फैंस की अपनी टीम के लिए दीवानगी देखते ही बनती है। बात 2013 UEFA कप के फाइनल की है जिसमें बोरसिया डॉर्टमंड पहुंची थी। इस मैच के लिए क्लब के 'विंब्ले स्टेडियम' के अधिकारियों ने 44 हजार टिकटों की पेशकश की थी। लेकिन करीब पांच लाख आबादी वाले इस शहर में मैच को देखने के लिए साढ़े चार लाख ऐपलिकेशंस का भंडार लग गया। इसका मतलब हुआ कि शहर की 90 प्रतिशत आबादी घरों से निकलकर अपने क्लब को सपोर्ट करने आने वाली थी। फैंस की ऐसी दीवानगी अपने आप में खास है। डॉर्टमंड के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अलग-अलग जगहों या देशों में टीम के साथ सफर करने के लिए काफी मशहूर हैं। 2013 UEFA कप के सेमिफाइनल में डॉर्टमुंड के 20 हजार से ज्यादा फैंस टीम को चीयर करने के लिए मैड्रिड शहर पहुंचे थे। 'सिग्नल ऐड्यूना पार्क' में इस टीम के हर मैच में 80 हजार दर्शक मौजूद रहते हैं जो पूरे यूरोप में किसी और स्टेडियम के दर्शकों के मुकाबले सबसे ज्यादा तादाद है। कहा जाता है डॉर्टमुंड के प्रशंसकों का व्यवहार इतना अच्छा है कि जब भी वो टीम के सपोर्ट में किसी दूसरी जगह सफर पर जाते हैं, तो उस जगह के लोगों से अच्छे रिश्ते कायम कर लेते हैं। 2.लिवरपूल liverpool-1470842020-800 2005 का चैंपियंस लीग फाइनल लिवरपूल के इतिहास में सबसे बेहतरीन मैच माना जाता है। इस बेहद रोमांचक मैच में क्लब ने 'मिलान' को पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी। ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि इस जीत में लिवरपूर के फैंस का सबसे बड़ा योगदान रहा। मिलान द्वार मारे गए तीन गोल से पिछड़ रही इस टीम के फैंस ने हार नहीं मानी। वो लगातार टीम के लिए हूटिंग कर उन्हें चीयर करते रहे। यही कारण था कि लिवरपूल ने खेल में वापसी की और शूटआउट में जाकर मैच को जीत लिया। लिवरपूर के फैंस पूरे विश्व में फैले हुए हैं और टीम के मैच में हर बार पूरे जोश के साथ स्टेडियम में भारी संख्या में सपोर्ट के लिए नजर आ जाते हैं। यूं तो इस क्लब के फैंस अपने जोशीले और खुशमिजाज व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। हालांकि 1985 में यूरोपियन कप के फाइनल में हुई 'हेजेल दुर्घटना' के बाद लिवरपूल के फैंस पर एक धब्बा जरूर लग गया था। लिवरपूल का YNWA ऐंथम, ब्रिटेन के बाहर खेले जाने वाले हर मैच में उसके सपोर्टर द्वारा गाया जाता है। इतना ही नहीं मेलबॉर्न जैसे दूर देश में भी इस क्लब के फितूर सवार फैंस YNWA ऐंथम को अक्सर गाते दिखते हैं। 3.मैनचेस्टर यूनाइटेड man-utd-1470842032-800 पूरी दुनिया में, मैन्यू का 'ओल्ड ट्रैफर्ड' प्रीमियर लीग के दौरान, सबसे ज्यादा शोर मचाने वाला स्टेडियम कहलाता है। इस सीजन में मैन्यू में नए खिलाड़ियों के आने से फैंस की दीवानगी और सिर चढ़कर बोल सकती है। ऐसे कहा जाता है कि ये ओल्ड ट्रैफर्ड का इतिहास है की जो भी बाहर की टीम यहां खोलने उतरती है, उसे फैंस के इतने दमदार सपोर्ट के चलते खेलने में दिक्कतें जरूर होती हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए ये स्टेडियम हमेशा से खास रहा है। क्लब के सबसे चहेते मैनेजर 'सर एलेक्स फर्ग्यूसन' के स्टैच्यू के अलावा टीम के कई दिग्गत खिलाड़ियों के स्टैच्यू इस स्टेडियम की शोभा बढ़ाते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल ब्रैंड होने का दावा करता है। सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग के मामले ये तीसरा सबसे बड़ा क्लब है। इतना ही नहीं विश्व भर में मैन्यू के करोड़ों फैंस हैं जो एशिया, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका जैसे प्रांतों में फैले हुए हैं। इन सभी रीजन में टीम लगभग एक लाख फैंस के सामने 'इंटरनैशनल चैंपियंस कप' के दौरान परफॉर्म भी कर चुकी है। 4.गेलाटासेरे gala-1470842051-800 कई सारे ऑनलाइन पोल में ये बात सामने आ चुकी है कि तुर्की के ज्यादातर फुटबॉल दीवाने वहां के सबसे मशहूर क्लब 'गेलाटासेरे' को सपोर्ट करते हैं। ये फैंस मैच के दौरान, बाहर की टीमों के लिए, सबसे ज्यादा उत्तेजित और भड़कीला वातावरण बनाने के लिए जाने जाते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रह चुके रेयान गिग्स ने एक बार कहा था कि मैने कभी भी गेलाटासेरे जैसा फैन सपोर्ट एक्सपीरियंस नहीं किया। हम मैच से दो घंटा पहले ग्राउंड देखने गए, तो पता चला कि ये स्टेडियम उस समय तक पूरा भर चुका है। कहा जाता है कि क्लब के हर मैच में, फैंस स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा तादाद में जुट जाते हैं। इसके अवाला गेलाटासेरे के सपोर्टर मैच के दौरान अक्सर फील्ड में चीजें फैंकने जैसी हरकत करते हैं। हालांकि इस क्लब का फैन सपोर्ट कई दशकों से शिद्दत के साथ अपनी टीम का साथ देता आ रहा है। टीम के कई खिलाड़ियों ने भी माना है कि हजारों की संख्या में ऐसे बेहद जोशीले प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उन्हें मानसिक तौर पर काफी तैयार होना पड़ता है। 5.सेल्टिक celtic-park-1470842063-800 स्कॉटलैंड के सेल्टिक पार्क में बार्सिलोना और घरेलू टीम सेल्टिक के खिलाफ खेले गए एक फेमस मैच के बाद बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी मैसी ने कहा था कि मैं यूरोप के सबसे बेहतरीन स्टेडियम्स में खेल चुका हूं लेकिन 'सेल्टिक' का मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के फैन जो माहौल बनाते हैं वो किसी भी खिलाड़ा के लिए सबसे खास यूरोपियन फुटबॉल नाइट बन जाती है। ये बात वाकई में सच है कि दुनिया में कम ही ऐसी जगह हैं जहां 'ग्लास्गो' जैसा माहौल मिल पाए। एक समय ऐसा आया था जब सेल्टिक और उसके प्रतिद्वंद्वी 'रेंजर्स' के बीच गड़बड़ियों के चलते स्कॉटिश लीग रोक दी गई थी। हालंकि इसके कुछ समय बाद ही एक ऐतिहासिक मैच ने सेल्टिक को वापिस खड़ा कर दिया। इस मैच में सेल्टिक के लिए उसके फैंस ने टीम के 12वें खिलाड़ी की तरह योगदान दिया था। 'सेल्टिक पार्क' में मैच देखना कई फुटबॉल प्रेमियों की ख्वाहिश होती है। 6.रोमा एंड लाजियो roma-1470842075-800 जर्मनी का ‘ओलंपियासटाडियोन’ स्टेडियम मेजबानी करता है दो ऐसे इटेलियन फुटबॉल क्लबों की जो बेहतरीन तो हैं ही साथ ही एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी भी हैं। इटली के लोग, सबसे ज्यादा रोमा क्लब और लाजियो क्लब को सपोर्ट करते हैं और दोनों के बीच होने वाले मैच में फैंस का रोमांच देखने लायक होता है। रोमा के प्रशंसक यूरोपियन फुटबॉल के सबसे ऐतिहासिक प्रशंसकों में से एक हैं। इस क्लब की लाजियो के साथ मैच के दौरान दिखने वाली दुशमनी पूरी दुनिया में मशहूर है। जब भी दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाता है तो, दोनों तरफ के फैंस का अपनी टीम के लिए प्रेम साफ तौर पर देखा जा सकता है। अगर आप फुटबहॉल के दीवाने हैं और आपको इस खेल से जुड़ी दिल्चस्प बातें पढ़ना पसंद है तो, इटली के इन दोनों क्लबों की बीच की दुशमनी के बारे में जरूर जानना चाहिए। 7.नापोली napoli-1470842103-800 इटली के नामी क्लब नापोली, का मैच देखने के लिए दर्शक बड़ी तादाद में स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। यही कारण है कि यूरोप में सबसे ज्यादा औसत दर्शकों की संख्या जुटाने वाले क्लबों में नापोली का नाम भी शामिल है। इस क्लब की तरफ से दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी मैराडोना खेल चुके हैं। टीम का सपोर्ट इस बात से झलकता है कि 60 हजार की क्षमता वाला ‘स्टाडियो सेन पाओले’, नापोली के मैच के दौरान हमेशा हाउसफुल रहता है। पिछले पांच सालों से चैपियंस लीग में इस टीम के जुड़ने से इसकी फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ है। अपने टीम सपोर्ट को दर्शाने के लिए, नापोली के जोशीले फैंस ने कुछ ऐसे तरीके भी इजाद कर लिए हैं, जिन्हें वो लोगों के बीच जाकर दिखाते हैं । अर्जेनटीना के खिलाड़ी ‘हिग्वेन’ का क्लब छोड़कर जुवेंटस में चला जाना फैंस के लिए काफी निराशाजनक था। हालांकि ‘इंसिग्ना’ और ‘मारेक हैम्सिक’ जैसे बड़े खिलाड़ियों के टीम में बने रहने से फैंस का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है। 8.लेक पोजनान lech-poznan-1470842119-800 पोलैंड के इस क्लब ने दावा किया था कि ‘the poznan’ नाम पुरारकर टीम को सपोर्ट करने की शुरुआत इसी क्लब के फैंस न की। हालांकि इसी नाम से अब ‘मेनचेस्टर सिटी’ के फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं। पोलैंड फुटबॉल के इतिहास में सबसे सफल इस क्लब के मैच देखने के लिए हमेशा ही 40 हजार से ज्यादा फैंस जुटते हैं। हालांकि यूरोप में ‘पोलिश लीग’ ज्यादा प्रचलित नाम नहीं है इसलिए पोजनान को उतनी प्रसिद्धी नहीं मिल सकी। लकिन फिर भी इस क्लब के फैंस को सपोर्ट हमेशा से ही जोशीला और सच्चा रहा है। पोलैंड में बच्चे से लेकर बूढ़े तक, लगभग आधी आबादी, अपने इस क्लब की दीवानी है। सोशल मीडिया से पता चला है कि यूरोप में फैंस सपोर्ट के मामले में चुनिंदा जहगों में एक पोजनान भी है। इसके अलावा क्लब के कुछ ऐसे सपोर्टर भी हैं जो यूट्यूब पर इसे प्रमोट करके इसकी ऑनलाइन प्रसिद्धी को लगातार बढ़ा रहे हैं। 9.रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स 108262023-1470842138-800 इन दोनों साउथ अमेरिकन क्लबों को यूं तो इस महाद्वीप के बाहर ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन फिर भी इनके फैंस की दीवानगी अपने आप में खास है। दोनों ही टीमों के फैंस अपने शरारती, गुस्सेल और पागलपन भरे सपोर्ट के लिए मशहूर हैं। दोनों क्लब्स के बीच की हिंसात्मक प्रतिद्वंद्वता को किसी भी खेल के मुकाबले सबसे ज्यादा माना जाता है। इतिहास गवाह है कि इनके बीच खेले गए मैचों में, दोनों टीमों की तरफ के फैंस ने काफी उत्पात मचाया है। इंटरनेट के इस तेज विस्तार के चलते अब रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स के प्रशंसक दुनिया के बाकी हिस्सों में भी बढ़ने लगे हैं। चाहे रिवर प्लेट का ग्राउंड हो यो फिर बोका जूनियर्स का, दोनों ही उनके मैच के दौरान हमेशा खचा-खच भरे रहते हैं। विपक्षी टीम के लिए इतने भारी सपोर्टर्स के बाच में खेलना मुश्किल हो जाता है। रिवर प्लेट के होम ग्राउंड एस्टाडियो मॉन्यूमेंटल में टीम के मैच के दौरान औसतन दर्शकों का संख्या 70 हजार रहती है। वहीं बोका के बॉम्बोनेरा स्टेडियम में लीग गेम्स के दौरान हर गेम में 50 हजार दर्शक उमड़ते हैं। 10.बायर्न म्यूनिक allianz-1470842154-800 यूरोपियन फुटबॉल और जर्मन फुटबॉल दोनों ही जगहों पर बायर्न लंबे समय से सबसे चर्चित नाम रहा है। हालांकि क्लब के शुरुआती दिनों में इसे ज्यादातर जर्मन सपोर्ट नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये जर्मन फैंस कि दिल में जगह बनाने में कमयाब हुआ। बायर्न म्यूनिक के फील्ड पर शानदार खेल के चलते इसके फैंस अपनी टीम के लिए ईमानदार हैं, उससे जुड़े हुए हैं और साथ ही लगातार बढ़ भी रहे हैं। साथ ही क्लब की मार्केटिंग टीम के कारण आज बायर्न को इंडिया, पूर्वी देशों, अरब, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में काफी लोग पसंद करते हैं। बायर्न के ‘आलियान्ज एरीना’ स्टेडियम में मैच के दौरान औसतन 71 हजार दर्शक मौजूद रहते हैं। ये संख्या यूरोप में चौथी और जर्मनी में दूसरी सबसे बड़ी दर्शकों की संख्या है। इसस स्टेडियम कि कुल क्षमता 80 हजार है, जिसकी 90 प्रतिशत सीटें यानी 71 हजार, बायर्न म्यूनिक के लिए भर जाती हैं।

App download animated image Get the free App now