एशियन कप क्वालीफायर में भारत के साथ ग्रुप ए में म्यांमार, मकाउ और किरगिज़ रिपब्लिक शामिल

एशियन कप 2019 के क्वालीफायर मुकाबले 28 मार्च से शुरू हो रहे हैं। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर के लिए ड्रॉ सोमवार को घोषित लिए गए। इस टूर्नामेंट के लिए 24 टीमों को चार-चार के छह ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें एशियन कप टूर्नामेंट में जगह बना पाएंगी। एशियन कप टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में होगा। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पिछली बार 2011 में क्वालीफाई किया था। इसका आयोजन कतर में हुआ था। इस समारोह में शामिल हुए भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफेन कोंस्टेनटाइन ने कहा, "हमारे लिए इस टूर्नामेंट में खेलना आसान नहीं होगा, लेकिन लक्ष्य तो जीत के साथ 2019 एशियन कप में जगह बनाना ही है।" कोंस्टेनटाइन ने कहा, "क्वालीफाइंग अभियान हमारे लिए एक अच्छी सीख होगा। इस कारण हमें नए खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला है, जिनके पास थोड़ा ही सही लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है। हमें टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।" भारतीय टीम का सामना 28 मार्च को विदेशी जमीं पर म्यांमार से, 13 जून को घरेलू जमीं पर किर्गिस्तान से, पांच सितम्बर को विदेशी जमीं पर मकाऊ से, 10 अक्टूबर को घर में मकाऊ से, 14 नवम्बर को घर में ही म्यांमार से और 27 मार्च, 2018 को विदेशी जमीं पर किर्गिस्तान से होगा। --आईएएनएस

App download animated image Get the free App now