मोहन बागान को हराकर बेंगलुरू ने जीता फेड कप खिताब

निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर थीं लेकिन स्थानापन्न के तौर पर मैदान में उतरे विनीत ने अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए दो गोल करते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। बेंगलुरू को आई-लीग में निराशाजनक तौर पर चौथा स्थान मिला था। यह जीत उसके लिए काफी मनोबल बढ़ाने वाली है। दूसरी ओर, हार का मतलब यह है कि मोहन बागान इस सीजन में खिताब के बगैर रह गया। आई-लीग के फाइनल में मोहन बागान को आईजोल के हाथों हार मिली थी। मोहन बागान रिकार्ड 20वीं बार फेड कप फाइनल खेल रहा था। --आईएएनएस

App download animated image Get the free App now