क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो निकले कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

पुर्तगाल और युवेंटस के स्‍टार स्‍ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर पुर्तगाल फुटबॉल संघ ने मंगलवार को दी।

संघ ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो में हल्‍के संक्रमण पाए गए हैं और अब वह नेशंस लीग कप में बुधवार को स्‍वीडन के खिलाफ नहीं खेलेंगे।' पांच बार के बैलन डी ओर विजेता 35 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने रविवार को फ्रांस के खिलाफ नेशंस लीग का मुकाबला खेला था। पुर्तगाल और फ्रांस के बीच खेला गया यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

संघ ने आगे बताया कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के अलावा पुर्तगाल के शेष स्‍क्‍वाड की रिपोर्ट मंगलवार सुबह परीक्षण करने पर निगेटिव आई। फ्रांस का स्‍क्‍वाड भी टेस्‍ट में निगेटिव पाया गया। इसकी जानकारी फ्रेंच फुटबॉल संघ ने दी।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने पुर्तगाल के लिए 101 गोल किए और अब स्‍वीडन के खिलाफ उनकी कमी टीम को खलेगी। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के बिना भी पुर्तगाल का लक्ष्‍य अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने का रहेगा। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का कोविड-19 पॉजिटिव निकलना युवेंटस के लिए भी बड़ा झटका है।

सीरी ए ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब से क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को 10 दिन के लिए अपने आप को एकांतवास रखना होगा और फिर खेल में लौटने से पहले कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव आना होगा।

इसका सीधा मतलब यह है कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो शनिवार को युवेंटस के क्रोटोन में सीरीए मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और फिर इटली चैंपियन का डायनामो कीव के खिलाफ चैंपियंस लीग में मुकाबला भी एक सप्‍ताह के भीतर ही है।

बार्सिलोना के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के खेलने पर बना सस्‍पेंस

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का कोविड-19 पॉजिटिव निकलना युवेंटस के लिए खतरे की घंटी इसलिए भी है क्‍योंकि 28 अक्‍टूबर को बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग में उनके खेलने पर सस्‍पेंस बन गया है।

इस मुकाबले में फैंस की नजरें क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बनाम लियोनेल मेसी पर होती। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए जाने सबसे हाई प्रोफाइल फुटबॉलर हैं, जिसने इस साल की शुरूआत से दुनियाभर में असंख्‍य जानें ली हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के अलावा नेमार, कायलिन मबापे और ज्‍लाटन इब्राहिमोविच भी ऐसे स्‍टार खिलाड़ी हैं, जो कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। पिछले दो सप्‍ताह के समय में क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के पुर्तगाल के दो साथी एंथोनी लोपेज और जोस फोंटे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकल चुके हैं। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 10 लाख से ज्‍यादा लोगों की जान ली है। कई देशों से अब तक लॉकडाउन की स्थिति हटी नहीं है।

App download animated image Get the free App now