FIFA World Cup 2022 : समान अधिकारों के लिए आर्मबैंड पहनने पर अड़े इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन, मिल सकता है येलो कार्ड

हैरी केन बाएं हाथ की बांह पर ये आर्म बैंड पहनकर खेलने जा रहे हैं।
हैरी केन बाएं हाथ की बांह पर ये आर्म बैंड पहनकर खेलने जा रहे हैं

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप में 'OneLove' आर्मबैंड पहनकर खेलने की जिद पर अड़े हुए हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड का सामना सोमवार 21 नवंबर को ईरान के साथ होगा।

हैरी केन सितंबर 2022 में ही साफ कर चुके थे कि समानता, समलैंगिक रिश्तों को मान्यता, भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर वह यह आर्मबैंड पहनना चाहते हैं। हालांकि फीफा इस हरकत के लिए पहले ही मना कर चुका है और केन को इस हरकत के लिए पीला कार्ड भी मिल सकता है, लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन ने साफ कर दिया कि वो इसे पहनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

हमने कई बार बतौर टीम, स्टाफ और संस्था साफ कर दिया है कि हम ये आर्मबैंड पहनना चाहते हैं। मुझे बता है कि इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन फीफा से इस बारे में बात कर चुकी है। मुझे उम्मीद है कि मैच से पहले तक फीफा अपना फैसला कर लेगा, लेकिन हम अपना फैसला साफ कर चुके हैं।

इंग्लैंड के अलावा जर्मनी, नीदरलैंड्स, बेल्जियम जैसे देशों की फुटबॉल एसोसिएशन ने पहले ही FIFA और UEFA को पत्र लिखकर बता दिया था कि उनके खिलाड़ी गे राइट्स और समानता को लेकर यह आर्मबैंड पहनेंगे। कतर पर निरंतर समलैंगिक रिश्तों को पहचान न दिए जाने के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ता है और इसके साथ ही मानवाधिकार, आदि मामलों पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी खिंचाई होती है। ऐसे में कई फुटबॉल खिलाड़ी इस बार कतर में खेल जरूर रहे हैं लेकिन यहां के नियमों को इस तरह अपने शांतिपूर्ण तरीके से चुनौती भी देने को तैयार हैं।

जारी किए अपने बैंड

अब खास बात ये है कि फीफा ने अपनी ओर से कुछ खास आर्मबैंड जारी किए हैं और उम्मीद की गई है कि टीमों के कप्तान इन्हें पहनेंगे। ग्रुप स्टेज के पहले दौर के लिए #FootballUnitesTheWorld आर्मबैंड जारी किया गया है। इसके बाद हर दौर के लिए अलग-अलग संदेश वाले आर्मबैंड भी जारी किए जाएंगे।

इस पूरे मामले में फैंस में भी काफी मतभेद है। कुछ फैंस का मानना है कि अगर फीफा फुटबॉल को साथ लाने के लिए आर्मबैंड निकाल रहा है तो गे राइट्स के लिए आर्मबैंड पहनने से खिलाड़ियों को क्यों रोक रहा है।

वहीं कई फैंस का मानना है कि किसी भी देश में जाने पर वहां के नियमों को मानना सभी की जिम्मेदारी है और केन के आर्मबैंड पहनने से कतर में कोई क्रांति नहीं आने वाली।

फिलहाल फैंस की निगाहें सोमवार शाम इंग्लैंड और ईरान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं कि इनमें केन आर्मबैंड पहनेंगे या नहीं।

App download animated image Get the free App now