FIFA World Cup 2022 : पहले दिन जियो सिनेमा से नाराज हुए फैंस, रुकावट के साथ हुआ प्रसारण

विश्व कप के पहले ही दिन भारतीय फैंस को खराब स्ट्रीमिंग सर्विस का सामना करना पड़ा।
विश्व कप के पहले ही दिन भारतीय फैंस को खराब स्ट्रीमिंग सर्विस का सामना करना पड़ा।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप का इंतजार फैंस चार साल से कर रहे हैं। भारत में फुटबॉल प्रेमी 20 नवंबर की रात ओपनिंग सेरेमनी और पहला मैच देखने के लिए इतने परेशान हुए कि सोशल मीडिया शिकायतों से भर गया।

दरअसल देश में जियो सिनेमा ऐप और स्पोर्ट्स 18 चैनल के पास इसके प्रसारण का अधिकार है लेकिन जियो सिनेमा के सर्वर के धीरे चलने के कारण मैच और ओपनिंग सेरेमनी रुक-रुक कर चल रही थी, जिस कारण फैंस काफी नाराज हुए।

ओपनिंग सेरेमनी शुरु होते ही बफरिंग के साथ प्रसारण होने लगा और फिर ट्विटर पर #JioCinema अपनी खराब सेवा के लिए ट्रेंड करने लगा। फैंस को उम्मीद थी कि ओपनिंग सेरेमनी के बाद कम से कम इक्वाडोर और मेजबान कतर के बीच होने वाले मैच के समय तो सर्विस अच्छी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान कई फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि ऐप नहीं चल रहा है। फैंस इस बात से खासे नाराज हैं।

हालांकि जियो सिनेमा ने खुद रुकावट के लिए माफी मांगी और दर्शकों से अपील की कि वो अपना ऐप अपग्रेड कर लें।

इसके बाद जियो सिनेमा ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर कर मजाकिया अंदाज में बताना चाहा कि स्ट्रीमिंग को सही करने की कोशिश उनकी टीम कर रही है लेकिन फैंस और दर्शकों को ये रास नहीं आया।

कुछ महीनों पहले तक वूट एप्प पर विश्व कप का प्रसारण होना तय था। लेकिन अब ये अधिकार मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के पास हैं। फैंस को यही डर सता रहा है कि अभी विश्व कप शुरु होने पर अगर स्ट्रीमिंग की दिक्कत को जियो सिनेमा के प्रतिनिधि ठीक नहीं करते तो आने वाले बड़े मुकाबलों को देखने में भी सभी को दिक्कत आएगी।

फिलहाल सोमवार को होने वाले 3 मुकाबलों के जरिए फैंस को पता चल पाएगा कि जियो सिनेमा ने अपनी ऐप की कमी सुधारने के लिए कितना काम किया है।

App download animated image Get the free App now