FIFA World Cup 2022 : 'Captain America' की बदौलत ईरान को हराकर नॉकआउट दौर में पहुंची अमेरिकी टीम

IR Iran v USA: Group B - FIFA World Cup Qatar 2022
क्रिश्चियन मेट पुलिसिक अमेरिकी टीम के सबसे युवा कप्तान हैं।

अमेरिका ने फुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के 'करो या मरो' मुकाबले में अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराया और छठी बार नॉकआउट दौर में पहुंच गई। मैच का इकलौता गोल 'Captain America' के नाम से मशहूर अमेरिकी टीम के कप्तान क्रिस्चियन मेट पुलिसिक ने किया।

इस मैच से पहले ईरान के जहां कुल 3 अंक थे तो वहीं अमेरिकी टीम दो ड्रॉ खेलकर 2 अंकों के साथ ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर थी। उन्हें किसी भी हाल में आगे बढ़ने के लिए मैच जीतना था। मैच के 38वें मिनट में पुलिसिक ने बेहद करीब से ईरान के गोल पोस्ट में गेंद डालकर गोल किया और अमेरिकी खेमा खुशी से झूम उठा। लेकिन इसके बाद पुलिसिक को पेट की मांसपेशियों में दिक्कत के कारण हाफ टाइम पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

दूसरे हाफ में अमेरिकी अटैक काफी कमजोर दिखा और ईरान ने अपना अटैक तेज किया। अमेरिकी डिफेंस ने मैच बचाने का पूरा प्रयास किया और कामयाब भी रहे। मैच की फाइनल सीटी बजते ही अमेरिकी खिलाड़ी खुशी से दौड़ पड़े। ईरान और अमेरिका के बीच तल्ख राजनैतिक संबंधों की वजह से भी इस मैच के परिणाम में कई लोगों की रुचि रही। अपने खेले गए पिछले 5 विश्व कप में से अमेरिकी टीम चौथी बार इस प्रतियोगिता के नॉकआउट दौर में पहुंची है।

मैच के दौरान Gay Rights का आर्मबैंड पहन प्रदर्शन कर रहे अमेरिकी दर्शक को बाहर ले जाया गया।
मैच के दौरान Gay Rights का आर्मबैंड पहन प्रदर्शन कर रहे अमेरिकी दर्शक को बाहर ले जाया गया।

1930 में हुए पहले विश्व कप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 1934 में वो राउंड ऑफ 16 से बाहर हुए। 1994, 2010, और 2014 में भी टीम अंतिम 16 में पहुंची जबकि साल 2002 में टीम ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया। अब इस साल राउंड ऑफ 16 में टीम का मुकाबला ग्रुप ए की टॉप टीम नीदरलैंड्स से होगा। यह मुकाबला 3 दिसंबर को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

App download animated image Get the free App now