FIFA World Cup 2022 : जानिए विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

विश्व कप में क्वार्टरफाइनल मैच 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे।
विश्व कप में क्वार्टरफाइनल मैच 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे

कतर में हो रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के राउंड ऑफ 16 के आखिरी दो मैच पूरे होने के साथ ही क्वार्टर-फाइनल की लाइन-अप तैयार हो गई है। इस बार अंतिम-8 में पहुंची सभी टीमों में से चार पूर्व विजेता हैं जबकि चार टीमें पहली बार खिताब तक पहुंचने की कोशिश करेंगी। ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, क्रोएशिया और मोरक्को ने नॉकआउट दौर के पहले चरण में अपने-अपने मैच जीतकर यहां तक का सफर तय किया है। इनके क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का विवरण -

1) क्रोएशिया बनाम ब्राजील

पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया की टीम पहले क्वार्टर-फाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राजील का सामना करेगी। दोनों टीमों ने आज तक कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच ब्राजील के नाम रहे जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। 2006 और 2014 के विश्व कप में इनमें से 1-1 मैच खेला गया और दोनों बार ब्राजील विजयी रही। इस बार इन दोनों के बीच क्वार्टर-फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर को अल-रयान के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में होगा।

2) नीदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना

तीन बार विश्व कप में उपविजेता रह चुकी नीदरलैंड्स की टीम दक्षिण अमेरिकी ताकत अर्जेंटीना के सामने दूसरे क्वार्टर-फाइनल में 9 दिसंबर को उतरेगी। दोनों टीमों के बीच आज तक कुल 9 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 4 बार डच टीम जीती है जबकि अर्जेंटीना को 3 बार जीत मिली। इनमें से 5 मुकाबले विश्व कप में ही हुए हैं। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2014 के विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ीं थीं जहां पेनेल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत हासिल हुई थी।

3) मोरक्को बनाम पुर्तगाल

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मोरक्को ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है। टीम ने 2010 की चैंपियन स्पेन को राउंड ऑफ 16 में पेनेल्टी शूटआउट में हराया और पहली बार विश्व कप क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। टीम का सामना तीसरे क्वार्टर-फाइनल में पुर्तगाल की टीम से है जो 1966 में तीसरे स्थान पर रही थी और उसके बाद 2006 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। दोनों टीमों का सामना आज तक दो बार हुआ है और ये दोनों मैच विश्व कप में खेले गए। एक बार जीत मोरक्को की हुई जबकि एक बार पुर्तगाल ने मैच जीता। इस बार दोनों के बीच क्वार्टर-फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को होगा।

4) इंग्लैंड बनाम फ्रांस

ये इकलौता क्वार्टर-फाइनल होगा जहां दो पूर्व चैंपियन भिड़ेंगे। गत विजेता फ्रांस ने साल 1998 में भी खिताब जीता था जबकि इंग्लिश टीम ने एक बार साल 1966 में ट्रॉफी हासिल की थी। चौथा और आखिरी क्वार्टर-फाइनल इन दोनों टीमों के बीच होने से टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ गया है। यह मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों के बीच आज तक कुल 31 मैच हुए हैं जिनमें से 17 में इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि 9 बार फ्रांस विजयी रहा है।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होगा। तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को मैच खेला जाएगा।

App download animated image Get the free App now