Football Round UP : रोनाल्डो की हैट्रिक से रियाल मैड्रिड की धमाकेदार जीत

इंग्लिश प्रीमियर लीग: इस हफ्ते का इंग्लिश प्रीमियर लीग काफी रोचक रहा। टेबल के शीर्ष पर चल रही अधिकतर टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। आइये नज़र डालते इस हफ्ते के मुकाबलों पर: संडरलैंड बनाम आर्सेनल (1-4) संडरलैंड और आर्सेनल के बीच खेले गए मैच में आर्सेनल ने संडरलैंड को उन्ही के घर में मात दी। आर्सेनल ने ये मुकाबला 1-4 से अपने नाम किया। इस मैच में आर्सेनल की ओर से सांचेज ने 19 वें और 78 मिनट में और आर्सेनल के गिरौद ने 71 वें और 76 वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ 23 अंक हासिल कर के आर्सेनल दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम बर्नले (0-0) पिछले हफ्ते ऑल्ड ट्रेफोर्ड पर कट्टर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी को हराने के बाद इस हफ्ते के मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को ड्रॉ खेलना पड़ा। वे अब 8 वें स्थान पर हैं। वेस्ट ब्रोमविच एल्बिनो बनाम मैनचेस्टर सिटी (0-4) अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मैनचेस्टर सिटी ने पिछले हफ्ते मैनचेस्टर यूनाइटेड के हाथों मिली हार के बाद वापसी करते हुए वेस्ट ब्रोमविच एल्बिनो को 0-4 से मात दी। इस मैच में ओगेउरो और गुंडागां ने 2-2 गोल दागे। क्रिस्टल पैलेस बनाम लिवरपूल (2-4) एक रोमांचक मुकाबले में लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 2-4 से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। लिवरपूल की ओर से कैन इ, लोवरेन, मैटिप और फिरमिनो ने 1-1 गोल किए। साउथैम्पटन बनाम चेल्सी (0-2) चेल्सी ने साउथेम्प्टन को 0-2 से हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया। उनके पास अब 22 अंक है। चेल्सी की ओर से 6 ठे मिनट में ईडन हज़ार्ड और 55 वें मिनट में डिएगो कोस्टा ने गोल किया। अन्य नतीजे: मिडिल्सब्रा बनाम एएफसी बोर्नमाउथ (2-0) टॉटनहैम हॉटस्पर बनाम लीसेस्टर सिटी (1-1) वैटफोर्ड बनाम हल सिटी (1-0) एवर्टन बनाम वेस्ट हैम युनाइटेड (2-0) स्टोक सिटी बनाम स्वानसी सिटी (3-1)


ला लीगा:

इस हफ्ते के मैचों के बाद ला लिगा के अंक तालिका में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया। रियल मेड्रिड 24 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकार। आइये इन मैचों पर नज़र डालते हैं: एलवेज बनाम रियाल मैड्रिड (1-4) अंक तालिका पर अपनी बादशाहत बरकारर रखते हुए रियाल मैड्रिड ने एलवेज को 4-1 से रौंदा। इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक मारी। वहीँ एक गोल मोर्टा ने किया। 24 अंकों के साथ रियाल मैड्रिड शीर्ष पर चल रही है। बार्सिलोना बनाम ग्रेनेडा एफसी (1-0) दूसरे स्थान पर चल रही बार्सिलोना ने ग्रेनेडा एफसी को 1-0 से मात दी। इस मैच में बार्सिलोना की ओर से राफिन्ह ने 48 वें मिनट में गोल किया। 22 अंकों के साथ बार्सा दूसरे स्थान पर बरकार है। एटलेटिको मेड्रिड बनाम मलागा (4-2) एटलेटिको मेड्रिड ने एक रोमांचक मुकाबले में मलागा को 4-2 से मात दी। इस मैच में एटलेटिको मेड्रिड की ओर से कार्रस्को और गमैंरो ने 2-2 गोल किये। 21 अंकों के साथ एटलेटिको मेड्रिड अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर है। अन्य नतीजे: लेगानेस बनाम रियल सोसाइडैड (0-2) स्पोर्टिंग गिजोन बनाम सेविला (1-1) ऐबर बनाम विलारियाल (2-1) एथलेटिक बिलबाओ बनाम ओसासुना (1-1) रीयल बेटिस बनाम एस्पेनयॉल (0-1) डिपोर्टिवो ला कोरुना बनाम वेलेंसिया (1-1)

App download animated image Get the free App now