मशहूर क्लब मैनचेस्चर यूनाइटेड की ओर से खेलेंगे ज्लाटन इब्राहिमोविच

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच अब प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। 34 साल के इस खिलाड़ी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

(दुनिया को बताने का समय आ गया है कि अब मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलूंगा)

इब्राहिमोविच ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ अपने करार की समाप्ति के बाद यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इब्राहिमोविच ने क्लब के लोगो के साथ ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की। बीते महीने इब्राहिमोविच ने पीएसजी के साथ अपना करार समाप्त किया था। वह क्लब के लिए 2001 से लेकर अब तक कुल 677 मैचों में खेलते हुए 392 गोल करने में सफल रहे। बीते फ्रेंच लीग-1 सीजन में इस खिलाड़ी ने क्लब के लिए 51 मैचों में 50 गोल किए। युनाइटेड इस दिग्गज खिलाड़ी के पेशेवर करियर का आठवां क्लब होगा। --आईएएनएस

App download animated image Get the free App now