लिवरपुल के स्‍टार सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव निकले

सादियो माने
सादियो माने

लिवरपुल के स्‍टार फॉरवर्ड सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। लिवरपुल क्‍लब ने बताया कि सादियो माने ने अपने आप को एकांतवास कर लिया है। लिवरपुल ने अपने बयान में कहा, 'सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं और जरूरी दिशा-निर्देशों के मुताबिक एकांतवास में हैं।'

आर्सेनल के खिलाफ 3-1 की जीत में गोल करने वाले सादियो माने में वायरस के एकदम कम संक्रमण नजर आए जबकि वह स्‍वस्‍थ महसूस कर रहे हैं। लिवरपुल के बयान में आगे कहा गया, 'हालांकि, थियागो अलकांट्रा के जैसे लिवरपुल फुटबॉल क्‍लब कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करेगा और सादियो माने जरूरत के समय तक खुद को एकांतवास में रखेंगे।'

सादियो माने ने कहा, 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकला, लेकिन अच्‍छा महसूस कर रहा हूं और भारी संक्रमण नहीं दिखे हैं। मैंने अपना एकांतवास शुरू कर दिया है। ध्‍यान रखें कि आप लोग सुरक्षित रहें और अपने व अपने चाहने वालों को सुरक्षित रखने के लिए सभी नियमों का पालन करें। कोविड-19 के फैलाव को दुनियाभर में रोकना है। मैं पहले से मजबूत होकर लौटूंगा। हम इससे एकसाथ निकलेंगे।'

थियागो ने कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद आर्सेनल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। वो ओर सादियो माने रविवार को एस्‍टन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग के मुकाबले से नदारद रहेंगे। मैनेजर जर्गेन क्‍लॉप को उम्‍मीद है कि जब लिवरपुल अंतरराष्‍ट्रीय ब्रेक के बाद 17 अक्‍टूबर को एक्‍शन में लौटेगा तब उसके दोनों खिलाड़ी सादियो माने और थियागो उपलब्‍ध रहेंगे।

लिवरपुल के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं सादियो माने

28 साल का सादियो माने इस सीजन में अच्‍छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्‍होंने लिवरपुल के लिए दोनों मुकाबलों में गोल दागे। वैसे, सादियो माने के एकांतवास का असर उनके अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता पर भी पड़ेगा क्‍योंकि मोरक्‍को और मॉरिशियाना के खिलाफ आगामी दोस्‍ताना मुकाबलों के लिए सेनेगल की टीम में सादियो माने का नाम शामिल था।

बता दें कि सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव निकलने वाले एक सप्‍ताह में लिवरपुल क्‍लब के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले थियागो अलकांट्रा भी कोविड-19 की चपेट में पाए गए थे। लिवरपुल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि आर्सेनल पर जीत के दौरान नजर नहीं आने वाले मिडफील्‍डर थियागो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि लिवरपुल की वेबसाइट पर पहले रिपोर्ट दी गई थी कि थियागो की गैरमौजूदगी छोटी फिटनेस मामले के चलते थी। लिवरपुल अब शनिवार को एस्‍टन विला की यात्रा करेगा और इसके आद अंतरराष्‍ट्रीय ब्रेक होगा।

App download animated image Get the free App now