घुटने की चोट से उबरकर मैदान में लौटे मॉड्रिच

IANS

लुका मॉड्रिच ने खुद को इस महीने के अंत में होने वाले दो दोस्ताना मैचों के लिए खुद को क्रोएशियाई टीम के लिए उपलब्ध बताया है। मॉड्रिच को 12 नवम्बर को आइसलैंड के खिलाफ यहां होने वाले 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा वह उत्तरी आयरलैंड के साथ 15 नवम्बर को होने वाले दोस्ताना मुकाबले में भी अपनी टीम के लिए खेलते दिखेंगे। 31 साल के मॉड्रिच ने ऑपरेशन के जरिए घुटने की चोट से निजात पाई है और 40 दिनो के बाद मैदान में वापसी करने में सफल रहे हैं। मॉड्रिच ने कहा है कि वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। --आईएएनएस

App download animated image Get the free App now