सऊदी अरब जाने पर लायोनल मेसी को पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब ने किया सस्पेंड, छोड़ेंगे क्लब का साथ

मेसी अगस्त 2021 में पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब का हिस्सा बने थे।
मेसी अगस्त 2021 में पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब का हिस्सा बने थे।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लायोनल मेसी को उनके फ्रैंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। मेसी इस हफ्ते क्लब की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे और खबरों के मुताबिक सऊदी अरब गए थे। पीएसजी के अधिकारियों ने इसी आधार पर दो हफ्तों के लिए मेसी को निलंबित किया है। इसी बीच सूत्रों के मुताबिक यह साफ हो गया है कि मेसी क्लब के साथ करार खत्म होने पर दूसरे क्लब के साथ जाएंगे।

मेसी अगस्त 2021 में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़ फ्रांसीसी क्लब में शामिल हुए थे। उनका कॉन्ट्रेक्ट जून 2023 में ही समाप्त हो रहा है। पिछले कुछ समय से दुनियाभर के कई क्लब मेसी की टीम के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ने के बारे में बातचीत कर रही हैं। पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब भी प्रयास कर रहा था कि मेसी अपना करार बढ़ा लें। लेकिन खबरों के अनुसार फ्रांसीसी क्लब और मेसी के बीच बात नहीं बन पाई। अब सस्पेंशन की कार्यवाही के बाद मेसी का पीएसजी का साथ छोड़ना तय माना जा रहा है।

पिछले हफ्ते फ्रांस की फुटबॉल लीग में पीएसजी को लोरिएं क्लब के खिलाफ 1-3 से हार मिली। पिछले चार लीग मुकाबलों में यह इस क्लब की तीसरी हार है। इसके बाद ही मेसी सऊदी अरब चले गए और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने क्लब से आधिकारिक अनुमति नहीं मांगी और यही उनके निलंबन का कारण बना है। क्लब के प्रदर्शन और मौजूदा समय में हो रहे घटनाक्रम के खिलाफ फैंस ने भी गुस्सा निकाला और पेरिस में क्लब के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और मेसी के साथ ही ब्राजील के खिलाड़ी नेमार को भी क्लब से निकालने की मांग की। फिलहाल मेसी के भविष्य को लेकर उनके चाहने वाले चिंतित हैं। हालांकि माना जा रहा है कि मेसी अपने पुराने क्लब बार्सिलोना में वापस आ सकते हैं, लेकिन सऊदी अरब के एक बड़े क्लब से भी उन्हें काफी अच्छा ऑफर मिलने की खबर है।

App download animated image Get the free App now