Free Fire की तरह 3 जबरदस्त बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं 

Free Fire की तरह 3 जबरदस्त बैटल रॉयल गेम्स (Image credit: ff.garena.com)
Free Fire की तरह 3 जबरदस्त बैटल रॉयल गेम्स (Image credit: ff.garena.com)

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इसके आलावा Garena Free Fire के डेवेल्पर्स समय-समय पर अपडेट और अनोखे फीचर्स जोड़ते रहते हैं। परंतु, इस बैटल रॉयल गेम को एंड्रॉइड मोबाइल पर खेलने के लिए इंटरनेट और स्टोरेंज की जरूरत होती है। दरअसल, कुछ प्लेयर्स के पास सस्ते मोबाइल होने के कारण Free Fire को खेलने में असमर्थ होते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त बैटल रॉयल गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह 3 जबरदस्त बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

#1 - ग्रैंड बैटल रॉयल: पिक्सेल FPS

ग्रैंड बैटल रॉयल गेम: पिक्सेल FPS
ग्रैंड बैटल रॉयल गेम: पिक्सेल FPS

ग्रैंड बैटल रॉयल यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसमें PVP मोड भी मौजूद है। ये गेम Free Fire की तरह खिलाड़ियों को कैरेक्टर्स और गन्स प्रदान करता है। इसके आलावा नए खिलाड़ियों के लिए ग्रैंड बैटल रॉयल बेहतर विकल्प है। इस गेम को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#2 - बैटल रॉयल - FPS शूटर

बैटल रॉयल FPS शूटर
बैटल रॉयल FPS शूटर

सभी बैटल रॉयल की तरह बैटल रॉयल FPS शूटर खिलाड़ियों को कई प्रकार के फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर ऑटो शूटिंग मोड मौजूद है। इसके आलावा मैदान पर दुश्मनों को मारने के लिए ज्यादा डैमेज देने वाली 30 गन्स मौजूद है। जैसे AK, Minigun, Sniper guns, SMG, और pistols है। बैटल रॉयल FPS शूटर को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#3 - विक्ट्री रॉयल

विक्ट्री रॉयल
विक्ट्री रॉयल

Free Fire की तरह विक्ट्री रॉयल गेम बैटल रॉयल गेम की तरह है, जो एक सर्वाइवल गेम है। इसके आलावा खिलाड़ियों को प्रभावित करने के लिए कई सारे मोड्स और हाई ग्राफिक्स मौजूद है। नए खिलाड़ियों के लिए विक्ट्री रॉयल सबसे आसान कंट्रोल वाला गेम है। ये गेम सस्ते एंड्रॉइड फोन्स में आसानी से रन करता है। इस गेम को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक के आधार पर बैटल रॉयल गेम्स के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग-अलग होती है।

App download animated image Get the free App now