Free Fire में 5 अनोखे और शानदार मैजिक क्यूब बंडल्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए

Image credit: ff.garena.com
Image credit: ff.garena.com

Free Fire में ढेर सारे हथियार की स्किन्स से लेकर बंडल्स मौजूद है, जिन्हें सभी प्लेयर्स खरीदने की इच्छा रखते हैं।

बंडल्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करके खरीदा जा सकता है। ये सभी बंडल्स स्टोर सेक्शन या इवेंट के माध्यम से जोड़े जाते हैं। इन सभी बंडल्स में खास आइटम्स और ऑउटफिट उपलब्ध होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 अनोखे और शानदार बंडल्स पर नजर डालने वाले हैं जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए।


Free Fire में 5 अनोखे और शानदार मैजिक क्यूब बंडल्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए

#1 - Yokai सोलसीकर

youtube-cover

Free Fire स्टोर सेक्शन में Yokai सोलसीकर कुछ समय पहले ही जोड़ा गया है। इस बंडल को खिलाड़ी मैजिक क्यूब फ्रेगमेंट का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। यह एक फीमेल कैरेक्टर के लिए मौजूद है। Yokai सोलसीकर बंडल में मौजूद इनाम नीचे दिए है।

  • Yokai सोलसीकर (टॉप)
  • Yokai सोलसीकर (बॉटम)
  • Yokai सोलसीकर (शूज)
  • Yokai सोलसीकर (हेड)
  • Yokai सोलसीकर (फेसपेंट)

#2 - Oni सोलसीकर

Oni सोलसीकर
Oni सोलसीकर

Oni सोलसीकर बंडल यह Yokai सोलसीकर बंडल पर आधारित है। इन बंडल को प्लेयर्स मैजिक क्यूब फ्रेगमेंट का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। Oni सोलसीकर बंडल के इनाम नीचे मौजूद है।

  • Oni सोलसीकर (टॉप)
  • Oni सोलसीकर (बॉटम)
  • Oni सोलसीकर (शूज)
  • Oni सोलसीकर (हेड)
  • Oni सोलसीकर (फेसपेंट)

#3 - Arcane सीकर

Arcane सीकर
Arcane सीकर

Free Fire में Arcane सीकर फीमेल बंडल है, जो समुराई की तरह लुक देता है। Arcane सीकर बंडल के इनाम नीचे मौजूद है।

  • Arcane सीकर (हेड)
  • Arcane सीकर (टॉप)
  • Arcane सीकर (बॉटम)
  • Arcane सीकर (शूज)

#4 - द ऐज ऑफ गोल्ड

द ऐज ऑफ गोल्ड
द ऐज ऑफ गोल्ड

Free Fire में द ऐज ऑफ गोल्ड एक फेमस बंडल है। इस बंडल को प्लेयर्स मैजिक क्यूब फ्रेगमेंट का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। द ऐज ऑफ बडंल के इनाम नीचे मौजूद है।

  • ऐज ऑफ गोल्ड (हेड)
  • ऐज ऑफ गोल्ड (मास्क)
  • ऐज ऑफ गोल्ड (टॉप)
  • ऐज ऑफ गोल्ड (बॉटम)
  • ऐज ऑफ गोल्ड (शूज)

#5 - L.C. कमांडर

youtube-cover

L.C. कमांडर एक मॉडर्न कमांडर ऑउटफिट है, जो अधिकांश खिलाड़ियों को प्रभावित करता है। इस बंडल को खिलाड़ी Free Fire स्टोर सेक्शन से मैजिक क्यूब फ्रेगमेंट का उपयोग करके खरीद सकते हैं। L.C. कमांडर के इनाम नीचे मौजूद है।

  • कमांडर (हेड)
  • कमांडर (मास्क)
  • कमांडर (टॉप)
  • कमांडर (बॉटम)
  • कमांडर (शूज)

नोट: इस आर्टिकल में मैजिक क्यूब बंडल की जानकारी लेखक के आधार पर दी गई है, परंतु सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग-अलग होती है।

App download animated image Get the free App now