Free Fire में बीस्ट-आर्म क्लोन बंडल के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकरी

Image via Free Fire / YouTube
Image via Free Fire / YouTube

Free Fire में काफी अलग-अलग तरीके की पोशाकें मौजूद है। आप उन्हें गेम के अंदर अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। खैर, शानदार बंडल्स को पाने के लिए डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है।

हाल ही में Garena Free Fire के अंदर मौजूद डायमंड रॉयल में बीस्ट-आर्म क्लोन बंडल आया है। आइए इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।


Free Fire में बीस्ट-आर्म क्लोन बंडल के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकरी

Beast-Arm Clone bundle in the Luck Royale

हाल ही में Garena Free Fire में इस बंडल को जोड़ा गया है। इसमें ये सारे आयटम्स मौजूद है:

  • बीस्ट-आर्म क्लोन (टॉप)
  • बीस्ट-आर्म क्लोन (बॉटम)
  • बीस्ट-आर्म क्लोन (जुटे)
  • बीस्ट-आर्म क्लोन (हेड)
  • बीस्ट-आर्म क्लोन (फेसपेंट)

बीस्ट-आर्म क्लोन को डायमंड रॉयल के अंदर मौजूद होगा और इसे आप “Luck Royale” के अंदर ढूंढ सकते हैं। साथ ही एक स्पिन की कीमत 60 डायमंड्स होगी वहीं 10+1 स्पिंस की कीमत 600 डायमंड्स है। डायमंड रॉयल के अंदर इनाम मिलना तय नहीं है और इस चीज़ का ध्यान रखना जरुरी है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 15,000 रुपयों में 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के विकल्प

इसके अलावा Free Fire में डायमंड रॉयल के अंदर मौजूद अन्य चीज़ें:

  • मैजिक क्यूब
  • मैजिक क्यूब फ्रैगमैंट
  • निओलिथिक (टॉप)
  • निओलिथिक (बॉटम)
  • निओलिथिक (मास्क)
  • निओलिथिक (जुते)
  • पलेओलिथिक (टॉप)
  • पलेओलिथिक (बॉटम)
  • पलेओलिथिक (मास्क)
  • पलेओलिथिक (जुते)
  • फ्लेम फाइटर (टॉप)
  • फ्लेम फाइटर (बॉटम)
  • फ्लेम फाइटर (मास्क)
  • फ्लेम फाइटर (जुते)
  • लेडी ऑफ फ्लेम (टॉप)
  • लेडी ऑफ फ्लेम (बॉटम)
  • लेडी ऑफ फ्लेम (मास्क)
  • लेडी ऑफ फ्लेम (जुते)
  • कॉम्बैट वेस्ट(मेल)
  • कॉम्बैट पेंट्स (मेल)
  • कॉम्बैट बूट्स (मे)
  • कॉम्बैट वेस्ट (फीमेल)
  • कॉम्बैट शॉर्ट्स (फीमेल)
  • कॉम्बैट बूट्स (फीमेल)
  • स्नीकर (नीला)
  • स्नीकर (काला)
  • स्नीकर (सफेद)
  • शॉर्ट्स (केमोफ्लाज)
  • शॉर्ट्स (जंगल)
  • शॉर्ट्स (डेजर्ट)
  • टी-शर्ट (डिसलाइक)
  • टी-शर्ट (लाइक)
  • टी-शर्ट (स्माइल)
  • डिस्काउंट कूपन्स
  • 50% EXP कार्ड
  • 50% Gold कार्ड
  • मेमोरी फ्रैगमैंट (28x कैरेक्टर्स)

ये भी पढ़ें:- Games Kharido और Codashop पर से Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

App download animated image Get the free App now