Free Fire Max में ऑटो हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स 

सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image Credit : Garena)
सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को प्रत्येक अपडेट के दौरान अनोखी चीज़ें प्रदान करते रहते हैं। गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा महत्व है। इस गेम के अंदर एक बार में कुल 50 प्लेयर्स मैदान पर हवाई जहाज की सहायता से मैदान पर उतरते हैं। उसके आलावा खिलाड़ियों की सबसे पहली प्राथमिकता सर्वाइव करना होती है।

गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स की मदद से दुश्मनों को लॉन्ग रेंज और क्लोज रेंज में बड़ी ही आसानी से किल्स कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करना कोई मजाक नहीं होता है। इसके लिए खिलाड़ियों को काफी प्रयास और संवेदनशील सेन्सिटिवटी लगाना पड़ता है।

फ्री फायर मैक्स में मैदान पर प्रत्येक गेमर्स दुश्मनों को हेडशॉट मारना पसंद करता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में ऑटो हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में ऑटो हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स

नोट : Garena Free Fire Max में संवेदनशील सेंसिटिविटी का चयन करना काफी मुश्किल माना जाता है। हालांकि, सेंसिटिविटी सेटिंग्स खिलाड़ियों के डिवाइस के आधार पर होती है। इसलिए, नीचे खिलाड़ियों को स्टिक हेडशॉट मारने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गई है।

यहां पर मौजूद सेंसिटिविटी सेटिंग्स खिलाड़ियों के द्वारा लॉन्ग रेंज में चलाई जाने वाली गन्स के रेकोईल को काफी कम कर देगी, जिससे गेमर्स लॉन्ग रेंज और क्लोज रेंज में आसानी से मूवमेंट के साथ हेडशॉट लगा सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों के लिए ऑटो हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गई है।

हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image Credit : Garena)
हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image Credit : Garena)
  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 75
  • 2X स्कोप: 69
  • 4X स्कोप: 62
  • AWM स्कोप: 34

नीचे खिलाड़ियों के लिए कुछ आसानी स्टेप्स के बारे में जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके सेंसिटिविटी सेटिंग्स का बदलाव कर सकते हैं।

  1. डिवाइस में खिलाड़ियों को Garena Free Fire Max चालू करना पड़ेगा।
  2. डिफ़ॉल्ट स्क्रीन खुलने का इंतजार करें।
  3. गेमर्स को राइट साइड सबसे ऊपर की तरह सेटिंग्स का बटन दिख जाएगा। उसपर क्लिक करके अंदर जाए।
  4. उसके बाद नया बैनर ओपन होगा। लेफ्ट साइड में खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  5. ऑटो हेडशॉट सेंसिटिविटी लगाने के लिए ऊपर मौजूद सेटिंग्स का इस्तेमाल करें।
App download animated image Get the free App now