Free Fire में 5 जबरदस्त और शानदार गन स्किन्स जो खिलाड़ियों के पास होनी चाहिए

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में गन स्किन्स का काफी महत्व है। इससे न सिर्फ गन का लुक अच्छा दिखता है जबकि स्टैट्स में भी सुधार देखने को मिल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 सबसे शानदार गन स्किन्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में 5 जबरदस्त और शानदार गन स्किन्स जो खिलाड़ियों के पास होनी चाहिए

#1 - Predatory Cobra MP40

Free Fire में Predatory Cobra MP40
Free Fire में Predatory Cobra MP40

Predatory Cobra एक शानदार एवो गन स्किन है। इसे एक खास विकल्प माना जा सकता है और आप लेवल बढ़ाकर इसे बेहतर बना सकते हैं।


#2 - Duke Swallowtail AWM

Free Fire में Duke Swallowtail AWM
Free Fire में Duke Swallowtail AWM

Duke Swallowtail एक शानदार विकल्प है और आसानी से यह गन स्किन 40 डायमंड्स में इन-गेम स्टोर से मिल जाती है। Duke Swallowtail AWM स्किन से फायर रेट बदल हो जाता है जबकि मैगजीन की संख्या बढ़ जाती है..

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड्स द्वारा मुफ्त में इनाम हासिल करने का तरीका और अन्य जरुरी जानकारी


#3 - Cupid Scar

Free Fire में Cupid Scar
Free Fire में Cupid Scar

Cupid Scar काफी ज्यादा फेमस गन स्किन है। इस स्किल्स ने स्टैट्स में फायदा होता है। दरअसल, रेट ऑफ फायर दोगुना हो जाता है जबकि डैमेज में भी बढ़ोतरी होती है। इस समय 40 डायमंड्स में यह गन स्किन उपलब्ध है।


#4 - Evil Pumpkin AK

Free Fire में Evil Pumpkin AK
Free Fire में Evil Pumpkin AK

Evil Pumpkin AK को Garena Free Fire की सबसे शानदार स्किन कहा जाएगा। इससे रेट ऑफ फायर में फायदा होगा जबकि एक्यूरेसी डबल को जाएगी। इसकी कीमत भी 40 डायमंड्स थी।


#5 - Cyber Bounty Hunter AUG

Free Fire में Cyber Bounty Hunter AUG
Free Fire में Cyber Bounty Hunter AUG

Cyber Bounty Hunter AUG इस लिस्ट में अंतिम नाम है। इससे गन का रेट ऑफ फायर दोगुना हो जाता है और एक्यूरेसी में फायदा होता है। यह गन 40 डायमंड्स में मिलती थी।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर Kelly को रैंक मोड में इस्तेमाल करने के 3 सबसे बड़े और अहम कारण

App download animated image Get the free App now