Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

Free Fire
Free Fire

Free Fire एक प्रसिद्ध गेम है और इसमें गिल्ड नाम का विकल्प है। खिलाडी यहां से अपने दोस्तों के साथ टूर्नामेंट खेल सकते हैं और वो अलग-अलग तरीके के इनाम भी पा सकते हैं। गिल्ड बनाने वाला हर एक खिलाडी चाहेगा कि उसकी गिल्ड का नाम रोचक और स्टाइलिश हो। इस तरह से आप गिल्ड के लिए अनोखे नाम बना सकते हैं।


Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

FancyTextTool, one such website that you can use to create stylish names

साधारण कीबोर्ड में स्टाइलिश और फैंसी शब्द नहीं होते और इस वजह से आपको fancytexttool.com, fancytextguru.com और lingojam.com जैसी वेबसाइट का उपयोग करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इन वेबसाइट पर से स्टाइलिश नाम पा सकते हैं।

स्टेप 1: ऊपर दी गयी कोई भी वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट के लिए दी गयी खाली जगह पर नाम डालें और फिर इंटर के विकल्प पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए 20 शानदार हिंदी नाम

स्टेप 3: आपके सामने कई सारे अलग नाम खुल जाएंगे और आप अपने अनुसार किसी एक नाम को चुन सकते हैं।

Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

  • स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 30 स्टाइलिश और कूल नाम

App download animated image Get the free App now