Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स लेकर DJ Alok को कैसे प्राप्त करें?

फ्री डायमंड्स (Image Credit : Garena)
फ्री डायमंड्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max को 2021 एंडिंग में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर लॉन्च किया था। ये बैटल रॉयल गेम दुनिया का सबसे अद्भुद और आकर्षक है। क्योंकि, डेवेल्पर्स ने फ्री फायर के फीचर्स को अपडेट करके हाई ग्राफिक्स और फीचर्स के साथ गेमिंग कम्युनिटी में शामिल किया है।

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर अनोखे और कस्टमाइज़ के विकल्प मौजूद है जो फ्री फायर से थोड़ा अलग अनुभव प्रदान करता है। डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए इन-गेम कॉस्मेटिक आइटम पेश करते रहते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, बंदूक की खाल और इमोट्स आदि। इन सभी कॉस्मेटिक चीज़ों को परचेस करने के लिए गेमर्स को अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करना पड़ता करना है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स लेकर DJ Alok को कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स लेकर DJ Alok को कैसे प्राप्त करें?

Google Opinion Rewards

मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Google Play)
मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Google Play)

Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी हिरे को मुफ्त में डायमंड्स करने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स सबसे बेहतर विकल्प है। गेमर्स इस ऐप की मदद से अनलिमिटेड डायमंड्स प्राप्त कर सकता है। हालांकि, खिलाड़ियों को काफी ज्यादा ऐप यूज करना पड़ेगा।

गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। उसके पश्चात खिलाड़ी खुद की महत्वपूर्ण जानकारी डालकर प्रोफाइल बनाए। उसके बाद सर्वे को पूरा करके मुफ्त में गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स प्राप्त कर सकते हैं। इन क्रेडिट्स की सहायता से मुफ्त में डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। डायमंड्स मिलने के बाद Free Fire Max को ओपन करके नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद लेफ्ट साइड स्टोर बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: स्टोर के सभी इनाम गेमिंग स्क्रीन पर खुल जाएंगे।

स्टेप 3: राइट साइड कैरेक्टर बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी। स्क्रॉल करके DJ Alok पर टच करें।

स्टेप 5: पीले रंग से उपलब्ध परचेस बटन पर क्लिक करें। डायमंड का पेमेंट करें, पात्र अनलॉक हो जाएगा।

App download animated image Get the free App now