Free Fire के रिडीम कोड्स और मुफ्त इनामों से जुड़ी छोटी-बड़ी हर जानकारी

image via ff.garena.com ff59
image via ff.garena.com ff59

Free Fire में डेवलपर्स रिडीम कोड्स रिलीज करते रहते हैं। अब इन कोड्स की मदद से मुफ्त में इनाम हासिल कर सकते हैं। इन कोड्स का उपयोग करने के लिए अलग वेबसाइट बनी हुई है। कई लोगों को रिडीम कोड्स का उपयोग करने के तरीके के बारे में पता नहीं रहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में रिडीम कोड्स की मदद से इनाम किस तरह हासिल किया जा सकता है

आप इन स्टेप्स की मदद से Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में इनाम हासिल कर सकते हैं:

Users must sign in to use the redeem code
Users must sign in to use the redeem code

स्टेप 1: Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।

आपको टेक्स्ट की जगह पर कोड डालना है
आपको टेक्स्ट की जगह पर कोड डालना है

स्टेप 2: खिलाड़ियों को लोग-इन करना होगा। इसके बाद आपको टेक्स्ट की जगह पर कोड्स को डालना है।

हर एक रीजन के रिडीम कोड्स अलगा-अलग रहते हैं। आप Garena के सोशल मीडिया हैंडल्स और लाइव स्ट्रीम्स से कनेक्ट रहकर रिडीम कोड्स हासिल कर सकते हैं।

आपको ok के विकल्प पर क्लिक करना है
आपको ok के विकल्प पर क्लिक करना है

स्टेप 3: कोड डालने के बाद कन्फर्म के विकल्प को चुनें और फिर "ok" के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इनाम आपके एकाउंट में 24 घंटे के अंदर आ जाएगा। आप उन्हें अपने इन-गेम मेल सेक्शन से हासिल कर सकते हैं।

हर रिडीम कोड को उपयोग करने की एक लिमिट होती है। अगर वो कोड ज्यादा उपयोग किया जा चुका होगा तो फिर आपके इसमें एरर बता सकता है।

youtube-cover

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को मुफ्त में इनाम और आइटम्स प्रदान करने के लिए रिडीम कोड्स और इवेंट जारी करते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके सभी खिलाड़ी अच्छे आइटम्स प्राप्त कर सकते

App download animated image Get the free App now