Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें?

मुफ्त में पाएं स्किन (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire Max दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम ने काफी कम समय में अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी कमाई है। गरेना प्रत्येक अपडेट के दौरान आकर्षित करने वाले अनोखे इनाम को खिलाड़ियों के लिए गेम के अंदर शामिल करता है। जैसे कलरफुल ऑउटफिट, गन स्किन और इमोट्स आदि।

डेवेल्पर्स गेम के अंदर इवेंट प्रदान करते रहते हैं। वर्तमान में टॉप-अप सेक्शन में खिलाड़ियों को फायदेमंद इवेंट प्रदान किया गया है। प्लेयर्स बिना डायमंड्स खर्च करके मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन और स्पोर्ट्स कार्ड को हासिल कर सकते हैं।

डेवेल्पर्स ने खिलाड़ियों को गेम के अंदर Divinity टॉप-अप इवेंट प्रदान किया गया है। इसमें अनोखे आइटम मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें?

गेम के अंदर नया इवेंट पेश हुआ है। इसमें डिविनिटी ब्लास्ट ग्लू वॉल स्किन और स्पोर्ट्स कार्ड मौजूद है। प्लेयर्स टॉप-अप करके मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। यह स्किन गोल्ड कलर की है जो प्लेयर्स को काफी प्रभावित करती है।

हालांकि, प्लेयर्स को यह इनाम प्राप्त करने के लिए टॉप-अप करना पड़ेगा। प्लेयर्स Divinity टॉप-अप इवेंट में जाकर इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। टॉप-अप करने के लिए प्लेयर्स को कुल 500 डायमंड्स की आवश्यकता होगी। प्लेयर्स यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करके इवेंट में जा सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को ओपन करें।

स्टेप 2: इवेंट सेक्शन में जाकर Divinity टॉप-अप को एक्सेस करें।

स्टेप 3: प्लेयर्स को स्क्रीन पर दोनों अनोखे इनाम दिख जाएंगे। प्लेयर्स मुफ्त में Aurumdeus स्पोर्ट्स कार स्किन और Divinity ब्लास्ट ग्लू वॉल स्किन को प्राप्त करने के लिए राइट साइड टॉप-अप बटन पर टच करें।

स्टेप 4: प्लेयर्स 300 डायमंड्स से 500 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक कर सकते हैं।

App download animated image Get the free App now