Free Fire MAX में कम पैसे खर्च करके अधिक से अधिक डायमंड्स कैसे पाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई ज्यादा से ज्यादा डायमंड्स पाना चाहता है। स्टोर से डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं लेकिन वो काफी महंगे रहते हैं। हालांकि, आप कुछ तरीकों से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा डायमंड्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स पाए जा सकते हैं।


Free Fire MAX में कम पैसे खर्च करके अधिक से अधिक डायमंड्स कैसे पाएं?

साप्ताहिक मेंबरशिप

youtube-cover

इस मेंबरशिप में आपको डायमंड्स और अन्य कई इनाम मिलते हैं। एक हफ्ते की मेंबरशिप 159 रूपये की जाती है और इसके अंदर आपको लॉगिन करने पर 450 डायमंड्स मिलते हैं और आपको 425 डायमंड्स तक के इनाम मिल जाते हैं।


मासिक मेंबरशिप

youtube-cover

मासिक मेम्बरशिप में आपको काफी ज्यादा फायदा मिलता है। इसकी कीमत 799 रूपये है। इसके अंदर आपको साइन-इन करने पर 2600 डायमंड्स मिलते हैं जबकि आपको 3500 तक के इनाम मिल जाते हैं।


youtube-cover

आप कुछ अन्य तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं और इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी:

  • Google Opinion Rewards: आप इस ऐप के अंदर आसान सर्वे कर सकते हैं और इसके बदले आपको प्ले क्रेडिट्स मिलेंगे और इसकी मदद से आप डायमंड्स खरीद पाएंगे।
  • GPT ऐप/वेबसाइट: Google Opinion Rewards की तरह Easy Rewards, Swagbucks, Poll Pay जैसी कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप गिफ्ट कार्ड्स पा सकते हैं और उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
  • रिडीम कोड्स: डेवलपर्स कोड्स को जारी करते हैं और आप इन कोड्स को आधिकारिक वेबसाइट रिडीम करते हुए इनाम पा सकते हैं।
  • Booyah ऐप इवेंट्स: Booyah ऐप के अंदर खास इवेंट्स आते रहते हैं और यहां इनाम के रूप में आपको कई बार डायमंड्स मिलते हैं।

ऐस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की सोच थोड़ी अलग रह सकती है।

App download animated image Get the free App now