Free Fire Max में Crystal Eerie ग्रेनेड को मुफ्त में कैसे हासिल करें?

मुफ्त में ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)
मुफ्त में ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire इस महीने के आखरी सप्ताह में 5वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इस बैटल रॉयल गेम का मैक्स वर्जन फ्री फायर मैक्स है। तो इस बैटल रॉयल गेम में भी प्लेयर्स को एकसमान इवेंट और आइटम्स देखने को मिलने वाले हैं। इस सेलिब्रेशन के मौके पर प्लेयर्स को कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम मुफ्त में मिलने वाले हैं।

हालांकि, डेवेलपर ने 5विन सालगिरह के सेलिब्रेशन को लेकर इवेंट का कैलेंडर जारी कर दिया था और यह कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। इसमें Justin Bieber, थीम इनाम, Crystal ग्रेनेड को वर्तमान में प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Crystal Eerie ग्रेनेड को मुफ्त में कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में Crystal Eerie ग्रेनेड को मुफ्त में कैसे हासिल करें?

youtube-cover

प्लेयर्स Astro मैप के अंदर अपने फ्रेंड्स के साथ मैच खेलकर Crystal Eerie ग्रेनेड बंडल को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Astro मैप के अंदर प्लेयर्स को फ्रेंड का यूजरनेम या फिर टीम का नेम डालना होगा। गेमर्स को इस मैप के भीतर असिस्ट का विकल्प भी प्रदान किया गया है।

ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)
ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)

प्रत्येक मैच में प्लेयर्स को फाॅर्स प्रदान किया जाएगा। प्लेयर्स ढेर सारे मैच खेलकर Amethyst Pentagon टोकन को प्राप्त करें। हालांकि, प्लेयर्स इन टोकन की मदद अनुसार इनाम को अनलॉक कर सकते हैं।

  • 1 यूजर्स: पांच Amethyst Pentagon टोकन्स -- 100 फाॅर्स तक पहुंचने के बाद, काफी पास की दुरी तय
  • 20 यूजर्स: 5वीं सालगिरह बैनर -- 40 फाॅर्स तक पहुंचने के बाद, जो बराबर दुरी तय
  • 56 यूजर्स: Crystal Eerie Grenade -- 20 फाॅर्स तक पहुंचने के बाद, जो यूजर्स को जोड़ने पर किया जाए

Free Fire Max में Astro मैप में कैसे जाएं

youtube-cover

Astro Map गेम के अंदर कैप्सूल्स टाइमलाइन इवेंट का हिस्सा है। ये 5वीं सालगिरह के इवेंट में उपलब्ध है। प्लेयर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Astro मैप में जा सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें।

स्टेप 2: कैलेंडर पर जाने के बाद प्लेयर्स को 5वीं सालगिरह के टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उसके बाद कैप्सूल्स टाइमलाइन इवेंट के टैब पर क्लिक करें। उसके बाद Go To बटन पर टच करें।

स्टेप 4: प्लेयर्स टीज़र्स को स्किन कर सकते हैं और Astro Map के बटन पर क्लिक करके अंदर जा सकते हैं।

App download animated image Get the free App now