Free Fire Max में इस सप्ताह मुफ्त में Weight Training इमोट कैसे प्राप्त करें?

मुफ्त में पाएं इमोट (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं इमोट (Image via Garena)

Free Emote : Free Fire Max में Double Trouble ट्रेनिंग एक सबसे फेमस सीरीज है। ये कुछ समय पहले ही गेम के भीतर जोड़ी गई थी और गेमर्स को इस इवेंट में काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। क्योंकि, इस इवेंट में गेमर्स को फ्री में इनाम मिल रहे हैं। भारतीय सर्वर पर बूयाह चैलेंज इवेंट में आकर्षक इमोट को पेश किया गया है। गेम के भीतर बूयाह चैलेंज इवेंट इन-गेम 2 अक्टूबर 2022 को जोड़ा गया था और ये 6 अक्टूबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इसलिए, नीचे इमोट के बारे में जानकारी दी गई है।


Free Fire Max में इस सप्ताह मुफ्त में Weight Training इमोट कैसे प्राप्त करें?

गेम के भीतर इस समय बूयाह चैलेंज इवेंट को जोड़ा गया है। गेमर्स इस इवेंट के मुताबिक टास्क को पूरा कर सकते हैं और मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं। नीचे इवेंट और उन टास्क के बारे में जानकारी दी गई है :

इस इवेंट में मौजूद इनाम (Image via Garena)
इस इवेंट में मौजूद इनाम (Image via Garena)
  • 5 बार बूयाह करके मुफ्त में Graffiti Food Truck
  • 10 बार बूयाह करके मुफ्त में Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • 20 बार बूयाह करके मुफ्त में Weight Training इमोट

ये जरूरते पूरी करना होगा और उसके बाद ही प्लेयर्स को मुफ्त में इनाम मिलने वाला है। यूजर्स इन-गेम 20 मैच खेलकर आसानी से इमोट और अन्य दो इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह चैलेंज से Weight Training इमोट कैसे प्राप्त करें।

फ्री फायर मैक्स में नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करके गेमर्स आसानी से फ्री में इमोट को प्राप्त कर सकते हैं :

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करने के बाद में खिलाड़ियों को इवेंट सेक्शन में जाना होगा। इसके लिए राइट साइड बटन पर टच करना होगा।

बूयाह चैलेंज इवेंट का सिलेक्ट करें (Image via Garena)
बूयाह चैलेंज इवेंट का सिलेक्ट करें (Image via Garena)

स्टेप 2: Double Trouble इवेंट में जाकर बूयाह चैलेंज इवेंट पर टच करें।

स्टेप 3: गेमर्स को मिशन पुरे करके आइटम प्राप्त करना होगा।

गेमर्स इवेंट के अंदर मौजदू सभी मिशन को पुरे करके आइटम को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

App download animated image Get the free App now