Free Fire MAX को डाउनलोड किए बिना Instant Play द्वारा किस तरह खेलें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के ढेरों फैंस हैं। कई लोग गेम का आनंद बिना डाउनलोड किए बिना लेना चाहते हैं। आप ऐसा कर सकते हैं और थोड़े समय के लिए गेम का डेमो ले सकते हैं।

नोट: Free Fire अभी भारत में बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए क्योंकि यह उपलब्ध है।


Free Fire MAX को डाउनलोड किए बिना Instant Play द्वारा किस तरह खेलें?

youtube-cover

“Instant Play” असल में गूगल प्ले स्टोर के अंदर मौजूद एक विकल्प है जहां से आप किसी भी गेम का डेमो ले सकते हैं। यह फुल वर्जन नहीं रहता है और आपको सिर्फ कुछ ही फीचर्स मिलते हैं जिससे आप गेम को टेस्ट कर सकते हैं।

आपको ट्रायल लेने के लिए कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलना है और फिर ‘Garena Free Fire’ सर्च करना है। अगर आप वहां से नहीं जा पाते हैं तो फिर यहां क्लिक करके भी आप सीधा पेज पर पहुँच सकते हैं।

स्टेप 2: आपके सामने कई रिजल्ट्स आएंगे और उसमे से आपको Free Fire MAX को चुनना है।

आपको ‘Try Now’ के बटन पर क्लिक करना है (Image via Google Play Store)
आपको ‘Try Now’ के बटन पर क्लिक करना है (Image via Google Play Store)

स्टेप 3: आपके सामने दो बटन्स मौजूद होंगे। Try Now और Install, इसमें से आपको पहले वाला विकल्प चुनना होगा।

इंस्टेंट प्ले की स्क्रीन खुल जाएगी (Image via Google Play Store)
इंस्टेंट प्ले की स्क्रीन खुल जाएगी (Image via Google Play Store)

स्टेप 4: आपको उस बटन पर क्लिक करने के बाद डेमो वर्जन खेलने का विकल्प मिलेगा।

आप डेमो खेल सकते हैं (Image via Google Play Store)
आप डेमो खेल सकते हैं (Image via Google Play Store)

आप डेमो वर्जन खेलने के बाद गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं या पूरी तरह एक्जिट कर सकते हैं।

App download animated image Get the free App now