Free Fire Max में OB37 का रजिस्टर कैसे कर सकते हैं? 

OB37 एडवांस सर्वर रजिस्टर (Image via Garena)
OB37 एडवांस सर्वर रजिस्टर (Image via Garena)

OB37 : Free Fire Max के डेवेलपर हर दो महीने में प्रत्येक सर्वर पर न्यू अपडेट पेश करते हैं। ये अपडेट क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन के तौर पर जोड़ा जाता है। गरेना के डेवेलपर ने OB36 वर्जन को गेम के अंदर सितंबर 2022 को जोड़ा गया था। हालांकि, गेम के अंदर नवंबर महीने में OB37 अपडेट जुड़ने वाला है। हर कोई फैंस OB37 के एडवांस सर्वर का इंतजार कर रहे हैं। ये सर्वर 3 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस आर्टिकल में रजिस्टर करने की जानकारी दी गई है।


Free Fire Max में OB37 का रजिस्टर कैसे कर सकते हैं?

आने वाले एडवांस सर्वर का रजिस्टर ओपन हो गया है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

लॉगिन करने के लिए किसी भी विकल्प का यूज कर सकते हैं (Image via Garena)
लॉगिन करने के लिए किसी भी विकल्प का यूज कर सकते हैं (Image via Garena)

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max की आधिकारिक एडवांस सर्वर की वेबसाइट को ओपन करने के लिए किसी भी वेब ब्राउज़र को उनके मोबाइल और पीसी में ओपन करना होगा। अगर गेमर्स को डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना है तो यहां पर टच करके जा सकते हैं।

स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद खिलाड़ियों को लॉगिन करने के लिए दो विकल्प दिख जाएंगे। फेसबुक और गूगल में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को आवेदन करने के लिए उसी अकाउंट का उपयोग करना होगा जो उनके Free Fire Max अकाउंट से अटैच है। अगर अपनी प्लेयर आईडी कनेक्टेड नहीं है तो गिस्ट या किसी अन्य अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा। उसके अलावा न्यू अकाउंट भी बना सकते हैं।

स्टेप 3: उसके बाद में अकाउंट का ऑथेंटिकेशन होगा और नेक्स्ट फेज खुल जाएगा। अकाउंट की जानकारी को भरना पड़ेगा।

स्टेप 4: ईमेल की जानकारी डालने के बाद में खिलाड़ियों को ज्वाइन नाउ वाली बटन पर टच करना होगा। एडवांस सर्वर की रजिस्टर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्टेप 5: कन्फर्म करके पूरा कर सकते हैं। उसके बाद में पेज को डाउनलोड करें। गेमर्स को डेवेलपर एक्टिवेशन कोड ईमेल के द्वारा भेज देंगे।

App download animated image Get the free App now