Free Fire Max में 23 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं लेजेंड्री और अनोखे इनाम

मुफ्त में पाएं लेजेंड्री और अनोखे इनाम (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं लेजेंड्री और अनोखे इनाम (Image Credit : Garena)

Free Fire Max गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम के अंदर लेजेंड्री और रेयर इनाम का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जैसे पेट्स, कैरेक्टर्स, गन स्किन, इमोट्स, एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन सभी अनोखे इनाम को खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स का खर्च करना पड़ता है।

हालांकि, कुछ गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से प्लेयर्स फ्री में लेजेंड्री और रेयर इनाम को खरीदने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 23 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं लेजेंड्री और अनोखे इनाम बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लयेर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं, जो की प्लेयर्स को फ्री में इनाम प्रदान करता है।


Free Fire Max में 23 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं लेजेंड्री और अनोखे इनाम

Garena Free Fire Max के डेवेलपर हर दिन सर्वर के मुताबिक सोशल मिडिया और वेबसाइट के अनुसार रिडीम कोड्स को रिलीज करते हैं। भारतीय सर्वर के लिए आज के रिडीम कोड्स की जानकारी यहां पर दी गई है:

  • IUYT RFDE SXDC
  • FVGB NMKL GFDX
  • FVBN JUYT REWA
  • FE8S RYUJ HGFD
  • FAER TYUI OKJN
  • FVCD SRTY UIOP
  • FKJH BNJK OPOL
  • FMKL POIU YTFD

नोट : गरेना फ्री फायर मैक्स में यह रिडीम कोड्स सिर्फ एक बार के लिए वैलिड होते हैं। अगर इन कोड्स का पहले से इस्तेमाल कर लिया गया तो कोई दूसरा प्लेयर्स अगर कोड्स का यूज करेगा तो एरर देखने को मिल सकता है।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है। अगर प्लेयर्स को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है तो यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।

App download animated image Get the free App now