Free Fire Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और खिलाड़ियों को इस गेम से क्यों बचना चाहिए?

Free Fire Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)
Free Fire Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)

Free Fire Sigma : पिछले कुछ सप्ताह से Free Fire खेलने वाले प्लेयर्स न्यू Sigma बैटल रॉयल गेम के बारे में चर्चा कर रहे हैं। प्लेयर्स इस नए बैटल रॉयल गेम को सस्ते डिवाइस में आसानी से खेल सकते हैं जिसे फ्री फायर लाइट का टैग दिया जा रहा है।

Sigma बैटल रॉयल गेम को स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड के डेवेलपर ने बनाया हुआ है। इस गेम की साइज करीबन 280 MB की है। ये गेम प्ले स्टोर पर करीबन 48 घंटे मौजदू था जिसमें 500K खिलाड़ियों ने आवेदन किया था। हालिया में गूगल ने इस गेम को रिमूव कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और खिलाड़ियों को इस गेम से क्यों बचना चाहिए?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और खिलाड़ियों को इस गेम से क्यों बचना चाहिए?

गूगल प्ले स्टोर से रिमूव होने के बाद भी यह कुछ वेबसाइट पर मौजदू है (Image via Garena)
गूगल प्ले स्टोर से रिमूव होने के बाद भी यह कुछ वेबसाइट पर मौजदू है (Image via Garena)

ये न्यू बैटल रॉयल गेम गरेना Free Fire की तरह दिखाई दे रहा है। इस वजह से गेमर्स इस गेम को फ्री फायर लाइट का टैग दे रहे हैं। इस वजह से गूगल के डेवेलपर ने इस एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है।

हालांकि, अधिकांश खिलाड़ियों ने Sigma गेम पर वीडियो बना दिए हैं। इस वजह से कुछ प्लेयर्स थर्ड पार्टी रिसोर्सेस से Sigma को इंस्टॉल कर रहे हैं। Sigma बैटल रॉयल गेम को थर्ड पार्टी तरीके से डाउनलोड करने पर डेटा को हानि पहुंच सकती है।

Sigma को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव किया है (Image via Garena)
Sigma को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव किया है (Image via Garena)

हालांकि, कुछ प्लेयर्स अपने डिवाइस में गेम की थर्ड पार्टी तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वो एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है तो प्लेयर्स जरूर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वो प्ले स्टोर पर मौजदू नहीं है तो उसे डाउनलोड करना हानिकारक हो सकता है।

इस वजह से प्ले स्टोर किसी भी एप्लिकेशन को पूरी तरह से डिटेक्ट करता है। उसके बाद ही लाइसेंस प्रदान करता है।

  • MaskGun: FPS Shooting Gun Game - Download it here.
  • Hero Hunters - Download it here.
  • ScarFall: The Royale Combat - Download it here.
  • PUBG Mobile Lite - Download it here.
App download animated image Get the free App now