Garena Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप्स क्या है? 

(Image Credits: ff.garena.com)
(Image Credits: ff.garena.com) Free Fireके अंदर मेंबरशिप्स

Free Fire के लिए दो मेंबरशिप्स मौजूद है, जिसमें खिलाड़ियों को डायमंड और इनाम प्राप्त होते हैं। गन स्किन्स Garena Free Fire की तरह हर बैटल रॉयल गेम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गन स्किन लगाने पर डैमेज देने की ताकत बढ़ जाती है। इसके आलावा गेम के अंदर कई सारे आकर्षक आइटम्स जैसे एलीट पास, एलीट बंडल, कैरेक्टर्स और इमोट है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ी Falco और Beaston के लिए उपयोग कर सकते हैं

इन-गेम इनाम हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन, डायमंड खरीदने से अच्छा प्लेयर्स को मेंबरशिप्स करना चाहिए। तो आइए इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप्स क्या है, बताने वाले हैं।


Garena Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप्स क्या है?

यह प्री-पेड सब्सक्रिप्शन है, जो खिलाड़ियों को कई तरह के इनाम और डायमंड प्रदान करता है। गेम के अंदर दो तरह का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है, जैसे साप्ताहिक और मासिक आदि। पूरी जानकारी नीचे मौजूद है:

साप्ताहिक मेंबरशिप

● प्रतिदिन 60 डायमंड क्लैम करें(कुल 420 डायमंड, जो टॉप-अप से 211% नॉर्मल है)

● रिसेट डेली 0300

● साप्ताहिक स्पेशल VIP कार्ड हासिल करें।

(नोट: खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात यह है की पहली बार सब्सक्रिप्शन लेने पर खिलाड़ी को 100 डायमंड्स एक्स्ट्रा प्राप्त होता है।)


मासिक मेंबरशिप

● 30 दिन में AK-Gold कोटेड हासिल करें।

● सब्सक्रिप्शन लेने पर खिलाड़ी को 100 डायमंड्स मुफ्त में प्राप्त होता है।

● मासिक मेंबरशिप में खिलाड़ी को 60 डायमंड प्रतिदिन क्लैम करना होगा, (कुल 1900 डायमंड्स, जो टॉप-अप से 238% नॉर्मल है )

● रिसेट डेली 0300

● मासिक स्पेशल VIP कार्ड हासिल करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में 3 फायदेमंद पेट्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए


Garena Free Fire में कई सारे सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है, जिनका फायदा खिलाड़ी उठा सकते हैं:

Free Fire में दूसरे सब्सक्रिप्शन
Free Fire में दूसरे सब्सक्रिप्शन

Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप्स कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: Free Fire चालू करें और मैन मेन्यू में जाकर मेंबरशिप वाली बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर मेंबरशिप के विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से सब्सक्रिप्शन का चयन करें और परचेस वाली बटन पर क्लिक करें।

Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप्स की कीमत 159 और 599 भारतीय रूपये हैं।

App download animated image Get the free App now