अखबार में अगर लपेटकर रखते हैं खाना, तो हो जाएं सावधान

अखबार में अगर लपेटकर रखते हैं खाना, तो हो जाएं सावधान
अखबार में अगर लपेटकर रखते हैं खाना, तो हो जाएं सावधान

आज भी कई ऐसे घर हैं जहां रोटी या पराठे को अखबार में लपेटकर रखा जाता है, या फिर अगर घर से टिफिन बनकर जा रहा है, तो टिफिन में भी रोटी, पराठे या पुरी को अखबार में बांधकर दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस तरह से अखबार का इस्तेमाल करना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना ज्यादा हानिकारक हो सकता है। दरअसल अखबार में इस्तेमाल की जाने वाली इंक बहुत ही जहरीली होती है। ऐसे में अगर आप पेपर में खाना बांधने के आदी हैं, तो आज से ही इस आदत को बदलें। अखबार में खाना लपेटकर रखने से आप कई बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं और वो क्या हैं आइए जानते हैं आगे के लेख में-

अखबार में अगर लपेटकर रखते हैं खाना, तो हो जाएं सावधान Be careful if you keep food wrapped in newspaper in hindi

पेट में इंफेक्शन - अगर आप खाना अखबार में लपेटकर रखती हैं, तो पेट में इंफेक्शन हो सकता है। इससे पेट में दर्द, अपच जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि खाने को अखबार की जगह किसी प्लेन पेपर या फिर बाजार में मिलने वाले फूड पेपर में ही रखें।

कैंसर का खतरा - अखबार में खाना रखने से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। क्योंकि अखबार में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही मुंह से होकर पेट में जाती है, जो धीरे धीरे खून में घुलना शुरु हो जाती है। ऐसे में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

शारीरिक विकास में कमी - अगर आप अपने बच्चों को टिफिन में खाना अखबार में लपेटकर दे रही हैं, तो इसको आज से ही बंद करें। इससे बच्चों के विकास में बाधा हो सकती है।

उल्टी होना - अगर आप अखबार में खाना लपेटकर रखती हैं, तो इससे उल्टी होने की संभावना भी बढ़ जाती है। क्योंकि पेट में इंक जाती है, जो इंफेक्शन पैदा करती है जिससे उल्टी होती है। इसे अवॉइड करने के लिए अखबार में खाना रखना बंद करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

App download animated image Get the free App now