ज्यादा नमक खाने से होने वाली बीमारी

ज्यादा नमक खाने से होने वाली बीमारी (sportskeeda Hindi)
ज्यादा नमक खाने से होने वाली बीमारी (sportskeeda Hindi)

नमक (Salt) का जरूरत से ज्यादा सेवन व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकता है, जिसकी वजह से कई गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। जैसे ज्यादा नमक खाने के स्वाद को बिगाड़ देता है ठीक वैसे ही शरीर के हिस्सों को भी नुकसान पहुचाता है। अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से शरीर में कैलोरीज बढ़ती हैं जो कैंसर के जोखिम को बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए नमक को कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। हालांकि कई लोग तेज यानी ज्यादा नमक खाने के सौकीन होते हैं, उन्हें पता होना चाहिए की ज्यादा नमक के सेवन से वह अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

youtube-cover

ज्यादा नमक खाने से होने वाली बीमारी : Disadvantages Of Eating too Much Salt In Hindi

दिल की बीमारी -

नमक का ज्यादा सेवन दिल के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए खाने में अधिक नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल शरीर में सोडियम की अधिक मात्रा से रक्त प्रभाव बढ़ जाती है, इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

ब्लडप्रेशर की समस्या -

अक्सर देखा होगा कि जो लोग ज्यादा नमक का सेवन करते हैं उन्हे हाई बीपी की समस्या हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि खाने में नमक का कम सेवन करना चाहिए।

हो सकती है डिहाइड्रेशन की समस्या -

नमक के अधिक सेवन से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी अधिक पीएं।

शरीर में सूजन की समस्या -

नमक का ज्यादा सेवन करने से शरीर में पानी जमा हो सकता है जिसे रिटेंशन या फ्लूड रिटेंशन कहते हैं। जिसकी वजह से शरीर पर सूजन आ जाती है। इसलिए नमक को ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

App download animated image Get the free App now