पलकों में हो रही है खुजली, जानें इसके कारण

पलकों में हो रही है खुजली, जानें इसके कारण
पलकों में हो रही है खुजली, जानें इसके कारण

आंखे हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होती है। अगर इसमें किसी भी तरह की समस्या आए तो इसको अनदेखा नहीं करना चाहिए। पलकों में खुजली का होना भी एक समस्या हो सकती है। अगर पलकों में लगातार खुजली हो रही है, तो इसको आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए। अक्सर लोग आंखों को खुजला लेते हैं जिससे थोड़ी देर तक आराम जरूर मिल जाता है, लेकिन ये समस्या का हल नहीं है। पलकों में खुजली होना यानी आपकी आंखों में किसी तरह का इंफेक्शन होना। इसलिए ये जरूरी है कि इस समस्या को डॉक्टर को जरूर दिखाएं। आइए आगे के लेख में जानते हैं, पलकों में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं।

पलकों में खुजली के लक्षण Symptoms of itching in eyelids

आंखों में लालपन होना (Redness)

आंखों में खुजली होते रहना (Itching)

आंखों में कीचड़ आना

आंखों में जलन महसूस होना

आंखों से लगातार पानी निकलना

आंखों में चुभन महसूस होना

पलकों का टूटना भी एक लक्षण हो सकता है।

पलकों में हो रही है खुजली, जानें इसके कारण Eyelids are itching, know its reasons in hindi

एलर्जी की समस्या होना

सर्दी और जुकाम (Cold and cough)

रूसी और धूल से एलर्जी (Allergy)

मेकअप या स्किन केयर से एलर्जी होना (Makeup and skin care)

पलकों में खुजली को इस तरह से करें ठीक Cure itching in eyelids in this way in hindi

ठंडे पानी से आंखों को दिन में 4 से 5 बार धोएं।

आंखों को रगड़ने से बचें

बार बार आंखों को हाथ न लगाएं

साफ कपड़े से आंखों को साफ करें

अगर इन सब से भी आंखों में आराम न मिले, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

App download animated image Get the free App now