किडनी खराब होने के लक्षण

किडनी खराब होने के लक्षण (sportskeeda Hindi)
किडनी खराब होने के लक्षण (sportskeeda Hindi)

शरीर का हर अंग जरूरी होता है, जिसमें से किडनी (Kidney) भी एक है। किडनी मुख्य रूप से यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसे नाइट्रोजनयुक्त वेस्ट मटेरियल उत्पादों से ब्लड को फिल्टर करने के लिए जिम्मेदार होती है। पेशाब के माध्यम से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें किडनी की कई तरह की समस्या रहती है, लेकिन इस बात का कोई अंदाजा नहीं होता। इसलिए किडनी की बीमारी को अक्सर साइलेंट किलर के रूप से जाना जाता है।

किडनी खराब होने के लक्षण इतने हल्के होते हैं कि ज्यादातर लोगों को बीमारी के बढने तक कोई अतंर महसूस नहीं होता। इसलिए लोगों को बता होना चाहिए कि किडनी खराब होने के क्या-क्या लक्षण है।

youtube-cover

किडनी खराब होने के लक्षण : Kidney failure symptoms In Hindi

भूख में कमी आना -

जब शरीर में विषाक्त पदार्थों और वेस्ट का संचय भी आपकी भूख को कम कर सकता है, जिससे वजन घटने (Weight Loss) लगता है। कम भूख का एक अन्य कारण सुबह जल्दी मतली और उल्टी भी हो सकती है। इस कारण व्यक्ति को हर समय पेट भरा हुआ महसूस होता है और कुछ खाने का मन नहीं करता। यह किडनी खराब होने का खतरनाक संकेत है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता।

टखने और पैरों में सूजन आना -

शरीर में किडनी अपशिष्ट और अतिरिक्त सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है। जब किसी व्यक्ति की किडनी सही तरीके से काम करना बंद कर देती है, तो उसकी वजह से शरीर में सोडियम जमा होने लगता है, जिससे पिंडलियों और टखनों में सूजन बढ़ जाती है। ऐसी समस्या को एडिमा कहते हैं।

त्वचा में सूखापन और खुजली की समस्या -

अगर किसी व्यक्ति की त्वचा (Skin) पर सूखापन और खुजली हो रही है, तो ये किडनी डिसऑर्डर का मुख्य संकेत होता है। ऐसा तब होता है जब किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सक्षम नहीं होती। ऐसे में विषाक्त पदार्थ ब्लड में जमा होने लगते हैं और त्वचा में खुजली, सूखेपन के साथ दुर्गंध भी आने लगती है।

कमजोरी और थकान महसूस होना -

अगर व्यक्ति सही समय से खाना खाता है और फिर भी उसे हर समय कमजोरी और थकान महसूस होती है, तो ये किडनी की समस्या के शुरूआती संकेत हैं। जैसे -जैसे किडनी की बीमारी गंभीर होती जाती है व्यक्ति पहले से ज्यादा कमजोर और थका हुआ महसूस करता है। कई बार तो व्यक्ति चल-फिर भी नहीं पाता।

बार-बार पेशाब आना -

अगर कोई व्यक्ति एक दम स्वस्थ है तो ऐसे में वो दिन में 6-10 बार पेशाब जाता है। लेकिन इससे ज्यादा बार पेशाब जाना किडनी खराब होने की निशानी है। किडनी की समस्या के मामले में व्यक्ति को या तो बहुत कम बार या फिर बहुत ज्यादा बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

App download animated image Get the free App now