कबड्डी विश्व कप 2016: सितंबर के आखिरी हफ्ते में होगा विदेशी टीमों का आगमन

2016 कबड्डी विश्व कप की तैय्यारियाँ गुजरात के अहमदाबाद शहर में जोरो शोरों से शुरू है । आपको बता दें कि इस वर्ष कबड्डी विश्व कप की मेजबानी अहमदाबाद कर रहा है । इसी मौके में स्पोर्ट्सकीड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के सी.ई.ओ देवराज चत्तुर्वेदी से खास बातचीत की है । इस बातचीत में उनसे आने वाले कबड्डी के मेगा इवेंट के बारे में बातें हुई। इस बार मेजबान लगातार चौथा टाइटल भी अपने नाम करने की कोशिश में है । चतुर्वेदी ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा कि सभी 11 टीमों का आगमन इस महीने के आखरी हफ्ते से शुरू होगा - " हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि सभी विदेशी टीमें 2016 कबड्डी विश्व कप के लिए हमारे देश में 25 सितंबर से आना शुरू करेंगी ।" यह टूर्नामेंट 7 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 22 अक्टूबर को "द अरीना बाय ट्रांसस्टेडिया" में होगा । 2016 कबड्डी विश्व कप पिछले वर्ष पंजाब में होने वाला था मगर वहां चल रही अशांति की वजह से पोस्टपोन हो गया और अब यह अगले महीने होने जा रहा है।कबड्डी विश्व कप के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें है जिनमे शामिल है साउथ कोरिया, इंडिया, बंगलादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ईरान, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, केन्या, पोलैंड, थाईलैंड और जापान। जीतने वाली टीम के लिए कोई प्राइज मनी नहीं जब उनसे विजेता को दिए जाने वाले पैसों के बारे में पुछा गया तब उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पता लगाया कि अन्य विश्व कप जैसे कि फुटबॉल में कितना उपहार होता है, तब उन्हें पता चला कि फीफा ने फीफा 2014 वर्ल्ड कप में 35 मिलियन का उपहार रखा था। मगर 2016 कबड्डी विश्व कप में कोई पैसों का उपहार नहीं है। देवराज चतुर्वेदी ने विश्व कप की चल रही जोरों की तैय्यारियों को लेके कहा - " हम एक बड़ी टूर्नामेंट होस्ट करने वाले हैं । इसके लिए हमने कड़ी मेहनत की है।" " स्टेडियम और उसमे मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है और हम इस बड़ी टूर्नामेंट के लिए तैय्यार हैं।" भारत को टूर्नामेंट के पूल A में रखा गया हैं। भारत का पहला मुकाबला साउथ कोरिया के साथ 7 अक्टूबर को होने जा रहा हैं । 2004, 2007 और 2011 में लगातार जीत हासिल करने के बाद इंडिया इस बार भी टाइटल की उम्मीद करते हुए मैदान में उतर रहा है।

App download animated image Get the free App now