Asian Kabaddi Championship 2023: भारतीय टीम ने आखिरी मिनट में जीता रोमांचक मैच, पवन सेहरावत के जबरदस्त सुपर 10 ने दिलाई जीत 

Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम की एक और जीत
Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम की एक और जीत

Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। भारत ने ईरान को 33-28 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने आखिरी मिनट में यह रोमांचक मैच जीता और इसमें अहम भूमिका टीम के कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने निभाई, जिन्होंने जबरदस्त सुपर 10 लगाया।

Asian Kabaddi Championship 2023 में ईरान के खिलाफ भारत के कप्तान का जबरदस्त प्रदर्शन

पहले हाफ के बाद भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान के खिलाफ 19-9 से बढ़त बनाई। शुरुआत में ईरानी टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी और उन्हें खुलकर खेलने नहीं दिया। हालांकि कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को लीड दिलाई और इसी वजह से 11वें मिनट में पहली बार भारतीय टीम ने ईरान को लोना (11-4) दिया। भारत ने इसके बाद अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और पूरी तरह से दबाव बनाए रखा। इस बीच डिफेंस और असलम ने भी पवन का अच्छा साथ दिया। ईरान ने कई पॉइंट्स एक्सट्रा के जरिए भारत को तोहफे में दिए। पहला हाफ खत्म होते-होते भारत के पास एक बार फिर ईरान को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन उनके डिफेंस ने असलम इनामदार को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया।

दूसरे हाफ की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान पवन पहली ही रेड में सेल्फ-आउट हो गए। इसी वजह से ईरान को सुपर टैकल के दो पॉइंट्स भी मिले और इसके बाद उन्होंने अर्जुन देशवाल को भी टैकल करते हुए दोनों टीम के बीच के अंतर को कम किया। ईरानी रेडर्स ने भी भारतीय डिफेंडर्स के ऊपर दबाव बनाया और इसी वजह से इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। हालांकि कप्तान पवन ने अपना सुपर 10 पूरा किया और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को बचाए रखा।

इस बीच ईरानी रेडर ने अहम मौके पर पवन को ही रेड करते हुए आउट कर दिया। असलम भारत के लिए अकेले रह गए थे और 34वें मिनट में उनके आउट होने के साथ ही भारतीय टीम ऑल-आउट हो गई। पवन ने लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम की लीड को बरकरार रखने का पूरा प्रयास किया, लेकिन 36वें मिनट में उनके आउट होने से भारत को झटका लगा। मैच के आखिरी मिनट में भारत के पास दो पॉइंट्स की लीड थी और यहां पर टीम के नितेश कुमार ने शानदार सुपर टैकल किया और इसके बाद अर्जुन देशवाल ने अगली रेड में दो रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए टीम को जीत दिला दी। यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा, लेकिन अंत में जीत भारत की ही हुई।

App download animated image Get the free App now