Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम के कप्तान का हुआ ऐलान, PKL 9 के बेस्ट डिफेंडर को मिली कमान

Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान
Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान

Junior Kabaddi World Championship: ईरान में खेले जाने वाले जूनियर कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior Kabaddi World Championship 2023) के लिए भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। युवा डिफेंडर अंकुश राठी को टीम की कप्तानी दी गई है और साथ ही रेडर मंजीत शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

अंकुश राठी ने पिछले साल दिसंबर में खत्म हुए PKL 9 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए 24 मैचों में 89 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बीच उन्होंने 9 हाई 5 भी लगाए और लीग के सबसे सफल डिफेंडर भी रहे थे। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही जयपुर ने दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि अंकुश राठी ना सिर्फ बतौर डिफेंडर, बल्कि कप्तान के तौर पर भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे। भारतीय टीम में अंकुश के अलावा नरेंदर कंडोला, मंजीत शर्मा, जय भगवान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा अनूप कुमार और संजीव बालियान टीम के कोच होने वाले हैं।

Junior Kabaddi World Championship 2023 के लिए क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल?

आपको बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 1 मार्च को थाईलैंड (11 AM IST) के खिलाफ और दूसरा लीग मुकाबला 1 मार्च को ही बांग्लादेश (8 PM IST) के खिलाफ होगा।

कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सभी ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए - ईरान, चीनी तायपेई और यूगांडा।

ग्रुप बी - केन्या, ईराक और फिलिस्तीन।

ग्रुप सी - भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड।

ग्रुप डी - पाकिस्तान, नेपाल और जॉर्जिया।

28 फरवरी और 1 मार्च को लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 2 मार्च को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, 3 मार्च को दोनों सेमीफाइनल और 4 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम Junior Kabaddi World Championship में हिस्सा ले रही है। इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2019 में हुआ था, जिसमें ईरान ने जीता था। हालांकि मेजबान टीम ईरान के साथ भारतीय टीम भी जीतने की प्रबल दावेदार है और अगर इन दोनों देशों के बीच ही फाइनल खेला जाए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

App download animated image Get the free App now